बिलासपुर 21 सितंबर- उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले अश्विन नवरात्रि मेला में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधो को लेकर आज उपायुक्त एवं आयुक्त मंदिर न्यास श्री नैना देवी जी पंकज राय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में किया गया जिसमें संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में एसडीएम स्वारघाट को मेला अधिकारी तथा एसएचओ कोट को सहायक पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि अश्विन नवरात्रों के दौरान श्री नैना देवी जी क्षेत्र को 9 सेक्टर में विभाजित किया जाएगा। अश्विन नवरात्र के दौरान कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए 500 से 600 पुलिस जवान तथा 150 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त स्टाफ नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए कि मेले के दौरान नगर परिषद तथा निजी पार्किंग की रेट लिस्ट लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की वे शीघ्र ही अश्विन नवरात्र मेले में ड्यूटी के लिए कर्मचारियों की लिस्ट मंदिर अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करवाएं ताकि ऐसे कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था की जा सके।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान भीड को नियन्त्रित करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर टैंट लगायें तथा सैक्टर चार में ज्यादा श्रद्वालुओं को जमा न होने दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गाड़ियों का निर्धारित किराया तथा पार्किग शुल्क लेना सुनिश्चित करें ताकि किसी श्रद्वालु से अधिक शुल्क न देना पडे।
उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान नगर परिषद सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित बनायें तथा पूरे क्षेत्र की नियमित सफाई करना भी सुनिश्चित करे । उन्होंने कहा कि मेलों के दौरान सभी श्रद्वालुओं को निःशुल्क शौचालय सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी उन्होंने कहा कि मेले के दौरान प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को खाद्य वस्तु की पूर्ण भंडारण तथा उनकी गुणवत्ता का निरीक्षण सुनिश्चित ब
Read Time:3 Minute, 42 Second
Average Rating