सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों ने उप मुख्यमंत्री से स्थापित किया संवाद, लाभान्वित करने के लिए जताया आभार

Read Time:15 Minute, 24 Second

ऊना, 25 जनवरी- ऊना विधानसभा क्षेत्र के गाँव रायपुर सहोडां में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की। कार्यक्रम के तहत उपस्थित हुए लोगों की समस्याओं को उप मुख्यमंत्री द्वारा सुना गया और प्राथमिकता के आधार पर मौके पर ही समाधान किया। शेष लंबित समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत समयबद्ध निपटाने के निर्देश दिये। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 77 जन समस्याएँ प्राप्त हुई।
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमन्त्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार गाँव के द्वार कार्यक्रम आमजन का सरकार के साथ सीधा संवाद स्थापित करने का बेहतरीन मंच साबित हो रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अपनी शिकायतों को सीधे सरकार के समक्ष रखने का मौका मिल रहा है तो वहीं उनकी समस्याओं को मौके पर ही प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुँचे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों की लंबित मसलों को प्राथमिकता के आधार पर हल करना है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य ध्येय प्रदेश में विकास को मजबूत आधार दिया जाए और आमजन को सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों व नीतियों से जोड़ कर लाभान्वित करना है।
उप मुख्यमंत्री ने पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को 25 जनवरी, 1971 को पूर्ण राज्य कास दर्जा दिया गया था। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने में इंदिरा गांधी की ने अहम भूमिका निभाई है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डाॅ वाईएस परमार ने भी हिमाचल प्रदेश को अलग राज्य बनाने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ी। हिमालच प्रदेश को अलग पहचान दिलाने में डाॅ वाईएस परमार ने अहम रोल अदा किया है जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने वर्तमान प्रदेश सरकार को विरासत में 92 हज़ार करोड़ का कर्ज विरासत में छोड़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता संभालने के उपरांत सभी विकास कार्यों का खाका तैयार किया और वर्तमान समय में सरकार ने प्रदेश में विकास की रफ्तार पकड़ी है और बहुत बडे़ पैमाने पर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष प्रदेश में बहुत बड़ी प्राकृतिक आपदा के चलते राज्य के बहुत सारे लोगों ने अपने परिजनों के साथ-साथ बहुत लोग बेघर हो गए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से बेघर हुए लोगों को आश्रय प्रदान करने के लिए 7 लाख रूपये प्रति घर का मुआवज़ा प्रभावितों को दिया जा रहा है ताकि उन्हें जीवन यापन करने के लिए एक छत मिल सके।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहल करते हुए सुख आश्रय योजना शुरू की है जिसके तहत प्रदेश के 4 हज़ार अनाथ बच्चों को अपनाया है तथा चिल्ड्रन आॅफ द स्टेट का दर्जा दिया गया है। योजना के तहत निराश्रित बच्चों को कोचिंग, पाॅकेट मनी, घर बनाने के लिए जमीन, उत्सव भत्ता, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों का जीरणोद्धार करने के लिए व्यापक कदम उठाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर का भव्य मंदिर बनाकर तैयार किया जाएगा जिसके लिए भूूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शीघ्र ही मंदिर निर्माण का कार्य आंरभ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुबारिकपुर से लेकर चिंतपूर्णी मंदिर तक एलईडी लगाई जा रही। माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में प्रसाद, हवन, यज्ञ व जागरण की सुविधाओं को भी आॅनलाईन किया गया है ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।
विकास पर चर्चा करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश का पहला 32 मेगावाट का सौलर पाॅवर प्लांट जिला ऊना के पेखूबेला में लगाया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य रिकाॅड अवधि में पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऊना के मलाहत में पीजीआई सैटेलाईट सेंटर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पीजीआई सैटेलाईट सेंटर से जिला के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के लोगों को भी लाभ मिलेगा तथा लोगों को पीजीआई की तर्ज पर घरद्वार पर ही चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऊना विस क्षेत्र के सनोली, पूना, बीनेवाल, अजोली मव लूकपूर गांवों को स्वच्छ जल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत से बिभौर साहिब से पानी उठा कर पानी की योजना तैयार की जाएगी ताकि इन पांच गांवों को पीने का पर्याप्त स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके। इसके अतिरिक्त इन्हीं पांच गांवों को डेªनेज़ सुविधा से जोड़ने के लिए 65 करोड़ रूपये की लागत से डेªनेज़ प्रणाली तैयार की जाएगी। ऊना में डेªनेज़ सिस्टम की योजना तैयार करने के लिए 19 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला में सिंथैटिक ड्रग पर लगाम लगाने के लिए जीरो टाॅलरेंस नीति अपनाई जा रही है। युवा पीढ़ी को सुरक्षित करने के लिए नशे के कारोबारियों के विरूद्ध सख्ती से निपटा जा रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से सभी आग्रह किया कि नशे जैसी गतिविधियों को जड़ से उखाड़ने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि अपनी युवा पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित बना सके।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता संभालते ही सरकारी की पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के एक लाख 36 हज़ार कर्मचारियों को ओपीसी से लाभान्वित किया है ताकि बुढ़ापे के समय कर्मचारी अपना जीवन यापन सम्मान पूर्वक कर सके।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ऊना सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम लोगों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो रहा है। यहां लोगों की मौके पर समस्याएं सुनी जा रही है वहीं उनकी समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इसके अलावा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगांे को मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए उप मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों ने किया संवाद 
सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए पात्र लाभार्थियों ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से सीधा संवाद स्थापित कर प्रदेश सरकार का धन्यावाद किया। मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थी गांव बसदेहड़ा की कुमारी निकित़ा जोकि बीकाॅम द्वितीय वर्ष की छात्रा है, ने बताया कि बीकाॅम की पढ़ाई के लिए उन्हें 26 हज़ार रूपये एक साल की फीस और पाॅकेट राशि 4 हज़ार रूपये का लाभ मिल रहा है जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थी और बीए प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक कुमार ने बताया कि उन्हें योजना के तहत 25 हज़ार रूपये काॅलेज फीस और हर माह पाॅकेट मनी 4 हज़ार रूपये का लाभ मिल रहा है। योजना का लाभ देने के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार का धन्यावाद किया।
चड़तगढ़ की लता देवी, बहडाला के अतुल कुमार व बहडाला के अमरजीत को प्राकृतिक आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए मकानों को पुनः निर्मित करने के लिए प्रदान की गई आर्थिक सहायता के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।
सरकारी योजनाओं बारे किया जागरूक, प्रचार-प्रसार सामग्री भी की वितरित
सरकार गाँव के द्वार कार्यक्रम में सूचना एवम जन संपर्क विभाग के सूचीबद्ध कलाकारों द्वारा गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदेश सरकार के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बारे जागरूक भी किया तथा प्रदेश सरकार की एक साल पूर्ण होने पर प्रकाशित उपलब्धियों पर आधारित प्रचार-प्रसार सामग्री भी वितरित की गई जिससे लोगों द्वारा काफी सराहा गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए मैगा स्वास्थ्य शिविर में 364 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया तथा ब्लड शुगर के 145, हाई ब्लड शुगर के 45, छाती एक्सरे के 25 टेस्ट किए गए है। आयुष विभाग द्वारा 200 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की व दवाईयों का वितरण किया। इसके अतिरिक्त 30 आधार कार्ड, 15 आभा आईडी व 5 आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। कार्यक्रम में एचआरटीसी विभाग द्वारा 17 सम्मान कार्ड, 13 स्मार्ट कार्ड  व 15 ग्रीन गार्ड भी बनाए गए।
मुकेश अग्निहोत्री ने बनगढ़ पेयजल योजना का किया लोकार्पण
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बनगढ़ में 6 करोड़ 22 लाख रूपये की लागत से निर्मित बनगढ़ में पेयजल योजना के सम्वर्धन कार्य का लोकार्पण भी किया। इस योजना के निर्मित होने से बनगढ़ पंचायत के लोगों को पर्याप्त मात्रा में सुचारू रूप से स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रणजीत राणा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अशोक ठाकुर, प्रदेश महासचिव कांग्रेस संजीव कँवर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरजीत मान, महासचिव वहन पुरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविंदर सहोड, महासचिव ब्लॉक कांग्रेस रजनीश कुमार, अध्यक्ष महिला कांग्रेस सीमा शर्मा, महासचिव युवा कांग्रेस हरपाल सिंह, एनएसयूआई चाँद ठाकुर, जिला अध्यक्ष एससी मोर्चा रवि बस्सी, ब्लाॅक अध्यक्ष हरोली विनोद विट्टू, एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, एसपी अर्जित सेन ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गुणात्मक शिक्षा व्यक्ति जीवन का आधार- कुलदीप सिंह पठानिया
Next post ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगी शिक्षा की बेहतर सुविधाएं: पठानिया
error: Content is protected !!