Read Time:6 Minute, 6 Second
ऊना, 25 जनवरी – राजकीय महाविद्यालय ऊना में 14वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। समारोह में निर्वाचन विभाग ऊना द्वारा मतदान के महत्व के विषय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। समारोह में मतदाता फोटोयुक्त पहचान पत्र बनाने, मतदान के महत्व तथा निर्वाचन आयोग के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की गई। इस अवसर पर मतदान के महत्त्व के संबंध में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का प्रेरणादायक संदेश भी दिखाया गया। समारोह में उपायुक्त ऊना ने लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने के संबंध में उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उपायुक्त ऊना ने कहा कि भारत दुनिया में एक सशक्त, संवेदनशील तथा प्रगतिशील लोकतांत्रिक देश है जहां पर बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों की मतदान में एक समान सहभागिता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि आजादी के पश्चात हुए पहले चुनावों में पहले मतदाता श्याम शरण नेगी का संबंध हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर से था तथा उन्होंने ताउम्र चुनावों के मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा श्याम शरण नेगी आज भी हम सब के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा कि देश में हुए पहले लोकसभा चुनावों के पश्चात बर्ष 2019 के चुनावों तक निरंतर मतदान में वृद्धि हो रही है इस क्रम में देश में सर्वाधिक 67 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 75 तथा जिला ऊना में 77 प्रतिशत मतदान रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान की है जिसके तहत उन्हें अपने घर द्वार पर ही मतदान की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि जिला ऊना में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 112 वर्षीय दुर्गी देवी ऊना जिला की सब से अधिक आयु की मतदाता है जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान अपना मतदान किया है। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि 112 वर्षीय दुर्गी देवी इस आयु में भी मतदान के महत्त्व को समझते हुए मतदान में हिस्सा ले रही हैं जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उपायुक्त ऊना ने कहा कि विवेक के साथ मताधिकार का प्रयोग करना स्वस्थ लोकतंत्र का आधार है उन्होंने 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का आह्वान किया कि वे बूथ लेवल अधिकारियों अथवा ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपना वोट बनाएं तथा जीवन भर मतदान में हिस्सा लेने का प्रण ले व अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
समारोह में ऊना जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के बेहतरीन कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों विभिन्न विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के सतोथर बूथ से बूथ लेवल अधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा कुमारी, गग्रेट विधानसभा क्षेत्र के गगरेट -2 बूथ से बूथ लेवल अधिकारी मीना कुमारी, हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलैहड़ खास – 1 बूथ से बूथ लेवल अधिकारी व डीपीई विजय बहादुर, ऊना विधानसभा क्षेत्र के देहलां -3 बूथ से बूथ लेवल अधिकारी सुरजीत कौर तथा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के चुलहड़ी बूथ से बूथ लेवल अधिकारी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज ठाकुर को बूथ लेवल अधिकारी के रूप में बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के तहसीलदार सुमन कपूर व नायब तहसीलदार अजय कुमार, सुदेश शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक गण तथा प्रतिभागी छात्र छात्राएं तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Average Rating