निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक ने दिए कड़ी निगरानी के निर्देश
हमीरपुर 07 मई। लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले 17 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी डॉ. कुंदन यादव को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। डॉ. कुंदन यादव ने मंगलवार को ही हमीरपुर पहुंचकर जिला के अधिकारियों से चुनाव व्यय निगरानी संबंधी सभी प्रबंधों की जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी पदम चंद, एडीसी मनेश यादव और जिला के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यय पर्यवेक्षक को विभिन्न प्रबंधों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 3-3 उड़न दस्ते, 3-3 स्टैटिक सर्विलांस टीमें, 2-2 वीडियो सर्विलांस टीमें, एक-एक वीडियो व्यूइंग टीम और एक-एक अकाउंटिंग टीम तैनात की गई है। जिला स्तर पर भी एक अकाउंटिंग टीम तैनात की गई है।
व्यय पर्यवेक्षक ने जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) और सी-विजिल कंट्रोल रूम, सहायक व्यय पर्यवेक्षक एवं व्यय निगरानी कंट्रोल रूम तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया तथा इनके नोडल अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के एक-एक खर्चे की गणना के लिए सभी टीमें अलर्ट रहें तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर राजनीतिक विज्ञापनों और पेड न्यूज के संदिग्ध मामलों पर भी कड़ी नजर रखी जाए, ताकि इनसे संबंधी खर्चों को भी उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों के खर्चों में शामिल किया जा सके।
Average Rating