नडोह और लंबलू में दिया मतदान का संदेश
हमीरपुर 13 मई। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा विकास खंड भोरंज के गांव नडोह में महिलाओं के लिए आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सोमवार को मतदाता जागरुकता सत्र भी आयोजित किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ यानि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता के तहत आयोजित इस जागरुकता सत्र के दौरान पीएनबी आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने प्रतिभागी महिलाओं को मतदान के महत्व से अवगत करवाया तथा उन्हें आगामी एक जून को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई। आरसेटी के विनय चौहान ने भी महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
गांव नडोह के अलावा पंजाब नेशनल बैंक की लंबलू शाखा में भी सोमवार को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अजय कुमार कतना और शाखा के प्रबंधक ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा बैंक के ग्राहकों को लोकसभा चुनाव-2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
Average Rating