ऊना, 17 मई। ऊना जिले में लोकसभा आम चुनाव तथा 2 विधानसभा उपचुनावों के लिए 4224 मतदाताओं ने घर से मतदान का विकल्प चुना है। इनमें लोकसभा के लिए 2994 मतदाता और विधानसभा उपचुनाव में 1230 मतदाता घर के वोट डालने की चुनाव आयोग की सुविधा का लाभ उठाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने इस बार 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए घर से पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डालने की व्यवस्था की है। प्रशासन की विशेष टीमें घर से मतदान का विकल्प चुनने वाले मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ 21 से 29 मई तक मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराएंगी। इसके लिए जिले में हर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 मोबाइल पोलिंग टीमें गठित की गई हैं । इनमें हर टीम में 4 मतदान कर्मी होंगे, जिनमें एक मतदान अधिकारी, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक सुरक्षा कर्मी और एक वीडियोग्राफर शामिल हैं।
कहां कितनों ने चुना घर से मतदान का विकल्प
जतिन लाल ने बताया कि लोकसभा सामान्य चुनावों के लिए पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 8,643 पात्र मतदाताओं को घर से मतदान का विकल्प चुनने से संबंधित फॉर्म 12 डी वितरित किए गए थे, जिनमें से 2,994 मतदाताओं ने घर से मतदान करने को लेकर अपने फॉर्म संबंधित निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करवाए हैं। चिंतपूर्णी(एससी) विस में 1,681 मतदाताओं को फॉर्म 12डी वितरित किए गए थे, जिनमें से 685 मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प के साथ फॉर्म जमा कराए हैं। गगरेट विस में 1,569 मतदाताओं को फॉर्म 12 डी बांटे गए जिनमें 582 मतदाताओं ने अपने फॉर्म जमा करवाए। हरोली विस में 1,825 में से 591 मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है। ऊना में 1,638 मतदाताओं में से 488 मतदाताओं ने फॉर्म 12डी के जरिए घर से मतदान करने का विकल्प चुना है। इसके अतिरिक्त कुटलैहड़ निर्वाचन क्षेत्र से 1,930 मतदाताओं को फॉर्म 12 डी दिए गए थे, जिनमें से 648 मतदाताओं ने घर से मतदान करने के लिए अपने फॉर्म 12डी को संबंधित निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करवाए हैं।
इसके अलावा विधानसभा उप चुनाव गगरेट और कुटलैहड़ में कुल 3,499 मतदाताओं को फॉर्म 12 डी दिए गए थे, जिनमें से 1230 मतदाताओं ने अपने फॉर्म संबंधित निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करवाए हैं। कुटलैहड़ विस में 1930 मतदाताओं को फॉर्म 12 डी दिए गए जिनमें से 648 मतदाताओं ने घर से मतदान करने के लिए फॉर्म जमा करवाएं और गगरेट में 1569 मतदाताओं में से 582 मतदाताओं ने अपने फॉर्म 12डी से मतदान करने के लिए संबंधित निर्वाचन अधिकारी को सौंपे हैं।
Read Time:3 Minute, 54 Second
Average Rating