बंजार विधानसभा क्षेत्र के सोझा से उपायुक्त कुल्लू ने किया लोकतंत्र की मशाल को रवाना
Read Time:2 Minute, 16 Second
बंजार विधानसभा क्षेत्र – 24 में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू सुश्री तोरुल एस रवीश ने लोकतंत्र की मशाल को बंजार विधानसभा के क्षेत्र सोझा से रवाना किया।
उपायुक्त ने कहा कि यह मशाल यात्रा बंजार के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगी साथ ही लोगों को भी लोकतंत्र में अपने मत के प्रयोग करने हेतु संदेश दिया। इस यात्रा में जिला चुनाव आइकन भगवान दास व स्वीप टीम ने भी भाग लिया।
यह मशाल यात्रा आनी विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए जलोडी से बंजार विधान सभा क्षेत्र में पहुंची है।
इसके बाद लोकतंत्र की मशाल सोजा गांव से होते हुए बंजार के बाजार में पहुंची जिसमे स्थानीय एनएसएस के स्वयं सेवियों ने भाग लिया व लोकतंत्र की मशाल यात्रा में लोगो को अपने मत का सही प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया ।
“1 जून को मतदान करना है लोकतंत्र को मजबूत बनाना है ।”
अपने मत का सही प्रयोग,
लोकतंत्र में सहयोग आदि नारो से बंजार गूंज उठा।
राजकीय महाविद्यालय बंजार में सहायक उपायुक्त शशि पाल नेगी ने लोकतंत्र की मशाल को एसडीएम बंजार को सौप कर आगे रवाना किया।
जिला स्वीप टीम के सहायक ऑफिसर श्याम लाल हांडा, सुनील कुमार, प्रीतम सिंह एवम बंजार विधानसभा के नोडल अधिकारी तेजा सिंह,रवि ठाकुर एवम स्थानीय बीएलओ आदि ने मशाल यात्रा में भाग लिया ।
Related
0
0
Average Rating