मतदान से वंचित पोलिंग डयूटी के कर्मचारी अब 29 मई को करें वोट
धर्मशाला, 27 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि मतदान करने से वंचित रहे पोलिंग डयूटी में तैनात कर्मचारियों के लिए 29 मई को अंतिम पूर्वाभ्यास में वोटिंग के लिए सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। दूसरी रिहर्सल में 23 से 24 मई तक आयोजित की गई थी इसमें भी वोटिंग के लिए सुविधा केंद्र स्थापित किए गए थे इसके साथ ही 27 मई को पोलिंग दलों के मतदाताओं के लिए स्पेशल वोटिंग डे का प्रावधान किया गया था। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि अब पोलिंग पार्टियों की डयूटी के लिए विधानसभा क्षेत्र आवंटित कर दिए गए हैं तथा पोलिंग डयूटी पर तैनात जिन कर्मचारियों ने अभी तक वोट नहीं डाले हैं वे 29 को अंतिम रिहर्सल में अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मी 29 से 31 आरओ एव एआरओ कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्रों में मतदान कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने कहा कि दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है।
Average Rating