01 जून को सभी नोडल अधिकारियों के साथ प्रातः 4.45 बजे आयोजित होगी बैठक – अनुपम कश्यप
शिमला 31 मई
जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला में मतदान के दिन चुनाव संबंधी निगरानी के लिए तैनात कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ प्रातः 4.45 बजे बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय में किया जाएगा, जिसके पश्चात् 5 बजे से सभी अपना कार्य आरम्भ करेंगे।
उन्होंने कहा कि बैठक में मतदान के दिन चुनाव से संबंधी निगरानी रखने के लिए नोडल अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है ताकि मतदान के दिन सभी प्रकार की रिपोर्ट का समय रहते निष्पादन हो सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 01 जून को सभी पोलिंग पार्टियां प्रातः 5 बजे अपने मतदान केन्द्र में कार्य प्रारम्भ करेंगी, जिसके उपरांत प्रातः 5.30 बजे मोकपाॅल का आयोजन किया जाएगा, जो लगभग 90 मिनट तक चलेगा। इसके पश्चात् प्रातः 7 बजे मतदान आरम्भ होगा।
उन्होंने कहा कि इस सारी प्रक्रिया की निगरानी एवं विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट को तैयार करने के लिए उपायुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें लगभग 100 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि इन टीमों में पीडीएमएस, एनकोर, वेब कास्टिंग, रिपोर्ट कम्पाइलिंग, बोर्डिंग लॉजिंग, परिवहन आदि की टीमें शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रातः 4.45 बजे बैठक के उपरांत यह टीमें अपने कंट्रोल रूम में बैठकर दिनभर मतदान के दिन होने वाली गतिविधियों पर निगरानी एवं रिपोर्ट तैयार करेगी।
Average Rating