सिराज के पशुपालकों ने लिया दूध उत्पादन का प्रशिक्षण
मंडी, 13 जून। मंडी जिला के सिराज तांदी में वीरवार को दूध उत्पादकों को दूध उत्पादन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता मंडी इकाई पी एंड ई प्रभारी लाभ सिंह ठाकुर ने की ।शिविर में पशु पालकों को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की ओर से आए हुए अधिकारी व प्रधानाचार्य डॉ सत्यपाल कुर्रे और वैज्ञानिक डॉ पंकज सुरेशिया ने दुध उत्पादक किसानों को स्वच्छ दुध उत्पादन, पशुपालन पशु की देखभाल, रख रखाव, संतुलित आहार, दुधारू पशुओं की नस्ल व नस्ल में सुधार के साथ साथ बीमारियों से पशुओं के बचाव के बारे मे प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश दूध उत्पादक सहकारी प्रसंघ के प्रबंधक निदेशक डॉ विकास सुद के आदेश अनुसार ये प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होने बताया कि हिमाचल प्रदेश दूध उत्पादक सहकारी प्रसंघ ने सरकार द्वारा बढ़ाए गए दूध के दामों को प्रत्येक किसानों को मिले इसका बीड़ा अपने कंधों पर उठा लिया है। प्रसंघ की ओर से प्रत्येक व्यक्ति के दूध की गुणवत्ता की जांच करने और प्रतिदिन दूध की गुणवत्ता और मात्रा के आधार पर दूध के दाम दूध उत्पादकों को मिले इसके लिए जगह-जगह पर जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं। सरकार द्वारा चलाई गई इस मुहिम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हिमाचल प्रदेश के अलग अलग क्षेत्र में किया जा रहा है।
Average Rating