शिक्षा मंत्री जुब्बल-कोटखाई वि.स. के दो दिवसीय प्रवास पर
शिमला, 20 जून –
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 22 व 23 जून, 2024 कोजुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 22 जून को प्रातः 10 बजेसंसोग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वह ग्राम पंचायत एंटी तहसील जुब्बल चरण-प्रथम और तृतीय में बागवानी भूमि के लिए एंटी खड्ड से एलआईसी ग्राम पंचायत एंटी का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वह लोगों की समस्याएं सुनेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। इसके उपरांत वह दोपहर 1 बजे हाटकोटी में 66 केवी सब-स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात् वह लोगों की समस्याएं सुनेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत दोपहर 3 बजे शिक्षा मंत्री स्वर्गीय श्री रोहित पापटा मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात वह लोगों की समस्याएं सुनेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। इसके उपरांत वह सायं 5.30 बजे रवि सासरामटा मेमोरियल कुप्पार वैली क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्यातिथि होंगे। इसके पश्चात वह लोगों की समस्याएं सुनेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि 23 जून को शिक्षा मंत्री प्रातः 10.30 बजे नंदपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात् वह लोगों की समस्याएं सुनेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। इसके उपरांत वह दोपहर 2 बजे मंढोल में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्यातिथि होंगे। इसके पश्चात वह लोगों की समस्याएं सुनेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे।
Average Rating