मेले व त्यौहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर– विधानसभा अध्यक्ष
चंबा, 20 जून
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सिहुंता छिंज मेला कमेटी द्वारा (बुधवार को) आयोजित स्टार नाइट में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने आयोजन समिति को सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि मेले व त्योहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। इसे संजोए रखना समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश देवी-देवताओं की धरती है। यहां आयोजित होने वाले मेले, त्यौहार और उत्सव हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग हैं। इन मेलों से सामाजिक सहयोग, समरसता, सौहार्द तथा भाईचारा बढ़ता है।
विधानसभा अध्यक्ष को इस दौरान आयोजन समिति द्वारा शॉल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर सदस्य निदेशक मंडल वन निगम कृष्ण चंद , जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस सुनाभ सिंह पठानिया, तहसीलदार सिहुंता सुरेन्द्र ठाकुर, तहसीलदार चुवाडी सुमन धीमान , छिंज मेला कमेटी सिहुंता के प्रधान करतार सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत सिहुंता अनिल कुमार, उप प्रधान सिहुंता मदन ठाकुर साहित् क्षेत्र के गण मान्य लोग उपस्थित रहे।
Average Rating