व्यय पर्यवेक्षक ने निर्वाचन व्यय लेखा समायोजन को लेकर ली बैठक
मंडी, 30 जून
लोकसभा चुनाव 2024 के निर्वाचन व्यय लेखा समायोजन के लिए केंद्रीय व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस अधिकारी राकेश झा ने रविवार को डीआरडीए सभागार में मण्डी के उम्मीदवारों, उनके एजेंटों और संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 में मण्डी से प्रत्याशियों और उनके निवार्चन व व्यय एजेंटों के अलावा अतिरक्त उपायुक्त रोहित राठौर, तहसीलदार (निर्वाचन) राजेश शर्मा और मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी 17 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के सहायक व्यय पर्यवेक्षक व लेखा अधिकारियों ने भाग लिया।
इस बैठक में सभी 17 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले व्यय को जोड़ कर अन्तिम व्यय लेखा तैयार किया गया तथा सभी निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों व उनके एजेंटों को बताया कि तदानुसार अपने व्यय लेखा को संशोधित करके 03 जूलाई, 2024 या उससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) मण्डी एवं रिटर्निंग अधिकारी 2-मण्डी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र को समस्त औपचारिकताओं सहित जमा करवा दें।
बैठक में सभी निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों व उनके एजेंटों ने निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक व उनकी टीम द्वारा तैयार किए गए निर्वाचन व्यय लेखा पर अपनी सहमति जताई तथा निर्धारित अवधि में अपना निर्वाचन व्यय लेखा जमा करवाने का आश्वासन दिया।
Average Rating