हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना के द्वारा चल रही उप-परियोजनाओं का परियोजना निदेशक डॉ० सुनील चौहान ने किया संयुक्त दौरा
हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (चरण-II) के तहत परियोजना निदेशक डॉ० सुनील चौहान ने खंड परियोजना प्रबंधन इकाई कुल्लू का दौरा किया।
परियोजना निदेशक ने खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई कुल्लू के स्टाफ के साथ समीक्षा बैठक की तथा अधिकारियों को जिला कुल्लू में चल रही सिंचाई उप- परियोजनाओं का समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए । इसके उपरांत प्रवाह सिंचाई उप परियोजनाओं छरेहरा और फलतनालाह में चल रही प्रवाह सिंचाई योजना के कार्य का निरीक्षण किया, तथा परियोजना निदेशक ने अधिकारियों को सिंचाई योजना को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद परियोजना निदेशक ने ग्राम पंचायत मोहल में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा प्रवाह सिंचाई योजना छरेहरा के लाभार्थियों के समक्ष बैठक की जिसमें उन्होंने किसानों की जरूरतें, आजीविका के साधनों के बारे में चर्चा की तथा इच्छुक किसानों से आग्रह किया कि परियोजना किस तरह से जरूरतमंद किसानों की आजीविका में सुधार करने के क्षेत्र में कार्य कर सकता है I
इस दौरान, जिला परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी से जिला परियोजना प्रबंधक डॉ० सोनल गुप्ता, खंड परियोजना प्रबंधन इकाई कुल्लू से खण्ड परियोजना अधिकारी डॉ० सुधीर कुमार, राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई हमीरपुर से विषयवाद विशेषज्ञ डॉ० जगदीश कुमार जंजिहा, तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे i
Average Rating