कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा ” निधि आपके निकट ” कार्यक्रम
Read Time:1 Minute, 51 Second
धर्मशाला अगस्त 2 ,2024
केन्द्रीय श्रम और रोजगार राज्य मन्त्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने
राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को संसद में एक लिखित प्र्शन के उत्तर में बताया की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में प्रतेयक महीने की 27 तारीख को ” निधि आपके निकट ” कार्यक्रम का संचालन किया जाता है जहाँ पर मौखिक या लिखित रूप से प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जाता है / इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनबरी से जून के बीच मिली सभी 1178 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है /
राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को संसद में एक लिखित प्र्शन के उत्तर में बताया की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में प्रतेयक महीने की 27 तारीख को ” निधि आपके निकट ” कार्यक्रम का संचालन किया जाता है जहाँ पर मौखिक या लिखित रूप से प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जाता है / इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनबरी से जून के बीच मिली सभी 1178 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है /
उन्होंने बताया की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा हिमाचल प्रदेश में कोई नया कार्यालय खोलने की योजना नहीं हैं / उन्होंने बताया की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का क्षेत्रीय कार्यालय शिमला में स्थापित है जबकि बद्दी ,नाहन ,पालमपुर और कुल्लू में चार जिला कार्यालय कार्यरत हैं /
उन्होंने बताया की संगठन द्वारा शिकायतों के तत्काल निपटारे के लिए शिकायत निबारण क्रियाबली गठित की गई है तथा शिकायतों के निपटारे के लिए प्रतेयक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय में लोक सम्पर्क अधिकारी तैनात किये गए हैं /
Related
0
0
Average Rating