प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना तीन में हिमाचल प्रदेश को 3204 . 91 करोड़ रूपये की 299 सड़क परियोजनाएं और 22 पुलों के निर्माण की परियोजनाएं स्वीकृत
Read Time:1 Minute, 49 Second
केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मन्त्री श्री कमलेश पासवान ने राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को संसद में बताया की प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत बर्ष 2022 -23 के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार को 624.76 करोड़ रूपये की केन्द्रीय सहायता राशि जारी की गई /
उन्होंने बताया की केन्द्र सरकार ने प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के हिमाचल प्रदेश की पहले और दूसरे चरण के अन्तर्गत शुरू की गई सड़क परियोजनाओं की समाप्ति की समय सीमा मार्च 2024 और तीसरे चरण के अन्तर्गत शुरू की गई सड़क परियोजनाओं की समाप्ति की समय सीमा मार्च 2025 तय की गई है /
उन्होंने राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को संसद में बताया की प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना तीन की शुरुआत से हिमाचल प्रदेश को 3204 . 91 करोड़ रूपये की 299 सड़क परियोजनाएं और 22 पुलों के निर्माण की परियोजनाएं स्वीकृत की गयी हैं /
उन्होंने बताया की इस योजना के अन्तर्गत केन्द्रीय सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा सौंपे गए प्रस्ताबों, राज्य सरकार की कार्यान्वयन/ निष्पादन क्षमता ,तथा सरकार के पास लंबित पड़े फण्ड के आधार पर की जाती है
Related
0
0
Average Rating