महिला केंद्रित योजनाओं पर मिशन शक्ति के अंतर्गत संकल्प-हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन के तहत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत
कुल्लू, 08 अगस्त: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला केंद्रित योजनाओं पर मिशन शक्ति के अंतर्गत संकल्प-हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन स्कीम के तहत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान 21 जून से 4 अक्टूबर तक चलेगा। इसी अभियान के तहत आज वीरवार को ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) जरड के सभागार में Gender Sensitization Theme पर और विभाग की महिला केंद्रित योजनाओं पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अजय कुमार, वाइस प्रिंसिपल डाइट कुल्लू ने की। ज़िला समन्वयक संकल्प केंद्र शिवानी सूद ने बताया कि महिलाओं और बेटियों को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए जिला कुल्लू में मिशन शक्ति अभियान चल रहा है। इस अभियान में जन भागीदारी के माध्यम से विभाग द्वारा चलाई जा रही महिलाओं से संबंधित योजनाओं और कानूनों की जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने विभाग की महिला केंद्रित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने बाल विवाह के कानूनी अपराध, फोस्टर केयर और स्पॉन्सरशिप योजना में अनाथ, तलाकशुदा और विधवा माताओं के बच्चों को मिलने वाले आर्थिक लाभ के बारे में भी बताया।
जेंडर स्पेशलिस्ट प्रेरणा अरोड़ा ने जेंडर सेंसिटाइजेशन के विषय पर विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम में डीइओ पीएमएमवीवाय मोनिका, DIET फैकल्टी लेक्चरर श्री कुलदीप शर्मा, पुष्पा, पूनम शर्मा, पार्वती शर्मा, कविता, सरिता, श्री सुरेश चौहान और DIET के छात्र एवं छात्राएं भी उपस्थित रहे।
इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं और बेटियों को उनके अधिकारों और योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है, जिससे वे अपने जीवन में आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें।
Average Rating