राजस्व मंत्री ने किन्नौर के पूह में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए 04 लोगों को ईलाज के लिए करवाया एयरलिफ्ट
05 सितम्बर, 2024
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के पूह क्षेत्र के अधीन गांधी मोहल्ला सम्पर्क सड़क मार्ग में हुई सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुए 04 व्यक्तियों को एयरलिफ्ट करवा इंदिरा गांधी मेडिकल आयुर्विज्ञान संस्थान शिमला उपचार के लिए पहुंचाया।
राजस्व मंत्री ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले 03 व्यक्तियों के प्रति शोक व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना का पता लगते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को समय पर बेहतर ईलाज प्रदान करने के दृष्टिगत करच्छम स्थित भारतीय सेना हैलिपेड से एयरलिफ्ट किया गया। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि घायल हुए व्यक्तियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
गौरतलब है कि आज प्रातः पूह के समीप गांधी मोहल्ला सम्पर्क सड़क मार्ग में पिक-अप वाहन नम्बर एचपी-67-3488 दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें कुल 07 लोग सवार थे। 03 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक महिलाओं में छेवांग जामो, इंदर मोनी व सरिता शामिल हैं तथा घायल हुए चार लोगों छैरिंग छोकित उम्र 46 वर्ष, शांति देवी, उम्र 50 वर्ष, सुरेंद्रा कुमारी उम्र 29 वर्ष और वाहन चालक दीपक उम्र 25 वर्ष को एयरलिफ्ट कर इंदिरा गांधी मेडिकल आयुर्विज्ञान संस्थान शिमला पहुंचाया गया।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह विनय मोदी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 25-25 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई तथा घायल हुए लोगों को 5-5 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की गई।
Average Rating