27 सितंबर, 2024
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के निचार स्थित मिनी सचिवालय भावानगर के सम्मेलन कक्ष में खण्ड स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक ली।
बैठक में विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल, सम्पर्क मार्गों के रख-रखाव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पदों, सीवरेज निकासी एवं लम्बित पड़े विकास कार्यों पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया और संबंधित विभागों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए। कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया और वर्तमान राज्य सरकार की विकासात्मक गतिविधियों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि धरातल पर पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
कार्यकारी उपमण्डलाधिकारी निचार अरूण कुमार ने बैठक का संचालन किया और विकासात्मक गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इसके उपरान्त राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने 20-सूत्रीय कार्यक्रम समिति के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा अपने सम्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम राज्य में गरीबी उन्मूलन एवं वंचित वर्गों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए अभूतपूर्व कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम के तहत खाद्य सुरक्षा, रोजगार सृजन, कृषि उत्पादकता, पर्यावरण संरक्षण, महिलाओं एवं कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण तथा विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पहलुओं को शामिल किया गया है।
बागवानी मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस कार्यक्रम के तहत नवीनतम योजनाएं शुरू की गई हैं जिसमें पंचायतों के साथ मिलकर ग्रामीण विक्रय केंद्र व कृषि और असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा शामिल है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि वह उनके विभाग के माध्यम से कार्यन्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में किसी प्रकार की कौताही न बरतें व अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाए।
कैबिनेट मंत्री ने सदस्यों द्वारा जल भण्डारन टैंक, पशु औषधालय, कम-वोल्टेज की समस्या, वर्षा शालिका निर्माण, सोलर लाईटें, कचरा प्रबंधन, पुस्तकालय निर्माण, एम्बुलैंस रोड़, शिक्षकों के रिक्त पदों पर पूछे गए प्रश्नों पर संवदेनशीलता से विचार करने का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निचार एवं जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य बीर सिंह नेगी, खण्ड विकास अधिकारी निचार प्यारे लाल, पुलिस उप-अधीक्षक राजकुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत टाशी नेगी, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम पीयूष शर्मा, गैर-सरकारी सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Average Rating