अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह ने सफाई मित्रों को किया सम्मानित
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज जनजातीय जिला किन्नौर के उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह विनय मोदी ने की।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस अभियान के तहत जिला किन्नौर की सभी पंचायतों में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके तहत जिला किन्नौर में 38 स्वच्छता लक्षित इकाई चिन्हित किए गए थे जिन्हें विभिन्न पंचायतों व संस्थाओं तथा सफाई मित्रों द्वारा साफ किया गया।
उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता जीवन का अभिन्न हिस्सा है उन्होंने किन्नौर की जनता से अपील करते हुए कहा कि देश तथा राज्य स्तर पर चलाए जा रहे इस अभियान का हिस्सा बने तथा अपने परिवेश को साफ सुथरा रखने में मदद करें।
जिला स्तरीय इस बैठक में साडा के 14 सफाई मित्रों को उनकी सेवाओं के लिए पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न कार्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों सहित जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मुकेश तोमर सहित साडा कनिष्ठ अभियंता विकास ठाकुर उपस्थित रहे।
Average Rating