नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आपदा को लेकर दी जानकारी
Read Time:2 Minute, 13 Second
चम्बा, 10 अक्टूबर
ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में समर्थ -2024 अभियान के तहत आज चम्बा उपमंडल के अंतर्गत न्यू और पुराने बस स्टैंड में आपदा से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसका मुख्य बिंदु सुरक्षित निर्माण कार्य रहा ताकि भूकंप जैसी बड़ी आपदा से कैसे बचा जा सकता है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ संबद्ध मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच चम्बा के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से बताया कि भवन निर्माण हो या कोई भी निर्माण कार्य सभी का निर्माण आपदाओं को मध्य नजर रखते हुए करवाए ताकि भविष्य में आपदाओं से किसी भी प्रकार की जान माल की हानि ना हो।
कलाकारों ने लोगों को बताया कि आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य लोगों को भवन निर्माण की जानकारी से अवगत करवाना है।
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा से जानकारी के सन्दर्भ में 9 से 14 अक्तूबर 2024 तक समर्थ-2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रदेश में लोगों को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से स्थानीय लोगों को भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, आगजनी जैसे विषय पर जागरूक करते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को आपदा से बचाव के बारे में जानकारी होना आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके।
Related
0
0
Average Rating