4 नवम्बर को टाऊन हॉल ऊना में लगेगा दिव्यांगता मूल्यांकन शिविर
Read Time:1 Minute, 26 Second
ऊना, 10 अक्तूबर। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम चण्डीगढ़ ¼,fyEdks½द्वारा 4 नवम्बर को टाऊन हाॅल ऊना में पात्र दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कृत्रिम अंग लगाने हेतू दिव्यंगता मूल्यांकन शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने बताया कि शिविर में दिव्यांगजनों को मूल्यांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य रहेगा। इनमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी या समक्ष चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा दिव्यांग व्यक्तियों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र की प्रति जिसकी मासिक आय 22 हजार 500 रुपए या इससे कम या बराबर हो, एक फोटोग्राफ एवं आवासीय प्रमाण पत्र जैसे राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व यूडीआईडी कार्ड जैसे दस्तावेजों को साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।
Related
0
0
Average Rating