जन सहयोग से हिमाचल को बनाएंगे आत्मनिर्भर – जगत सिंह नेगी

Read Time:7 Minute, 32 Second
सुन्दरनगर(मंडी), 23 अक्तूबर।
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास और जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल की जनता के सहयोग से प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। जगत सिंह नेगी बुधवार को सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के अन्तर्गत एचपीएमसी के फल विधायन केन्द्र, जड़ोल में 7.51 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 75,000 लीटर प्रतिवर्ष क्षमता के वाईन यूनिट का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जड़ोल में 1970 में बनाया गया एचपीएमसी का यूनिट काफी पुराना हो चुका है। इसमें जो भी सुधार करने की जरूरत होगी, वह अवश्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में आई बागवानी विकास परियोजना के अन्तर्गत  प्रदेश में जगह-जगह सब्जी मंडियां, सीए स्टोर इत्यादि बनाए गए हैं।
एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत जिला में खर्च होंगे 200 करोड़ रुपए
उन्होंने कहा कि बागवानी विकास के लिए हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में एचपी शिवा परियोजना क्रियान्वित की जा रही है। एशियन विकास बैंक द्वारा वित्तपोषित इस परियोजना पर 1200 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसके अन्तर्गत सिंचाई के लिए पानी, पौधे लगाने सहित अन्य सभी कार्य निःशुल्क किए जाते हैं। परियोजना के तहत मंडी जिला में 1100 हैक्टेयर भूमि पर 84 क्लस्टर बनाए जाएंगे। परियोजना के अर्न्तगत यहां 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक 8 क्लस्टरों का निर्माण किया जा चुका है।
राजस्व मामलों का समयबद्ध निपटारा न होने पर होगी कार्यवाही
राजस्व मंत्री ने कहा कि हर महीने के आखिरी दिनों में लगने वाली राजस्व अदालतों के माध्यम से राजस्व मामलों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है। राजस्व कानून में संशोधन करके निशानदेही, तकसीम आदि के मामलों के निपटारे को समयबद्ध किया गया है। निश्चित समय में तकसीम या निशानदेही का निपटारा न होने पर तहसीलदार से लेकर जिला के डीसी तक कार्यवाही की जाएगी। उनकी सालाना एसीआर में इसको दर्ज किया जाएगा और उनकी पदोन्नति के दौरान इस बात को ध्यान में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त कोई भी अधिकारी चाहे किसी भी विभाग का हो उसकी पूरी जानकारी दें, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
केन्द्र सरकार लगातार फैला रही झूठ
उन्होंने कहा कि उपलब्धियों के नाम पर केन्द्र सरकार द्वारा लगातार झूठ फैलाया जा रहा है। भाजपा के 10 साल के शासन में देश काफी पिछड़ गया है। भुखमरी में पाकिस्तान, नेपाल और बंग्लादेश से पीछे हैं। 80 करोड़ लोग मुफ्त राशन लेने पर मजबूर हैं। कुछ उद्योगपतियों की ही तरक्की की जा रही है और बाकि देशवासियों को कंगाल बनाया जा रहा है।
शायद नड्डा नहीं चाहते हिमाचल का विकास हो
जगत सिंह नेगी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा केन्द्र सरकार में मंत्री हैं और यह हिमाचल के लिए गर्व की बात है। लेकिन जब वह हिमाचल आते हैं तो उनका मूड ही बदल जाता है। शायद वह चाहते हैं कि हिमाचल में विकास न हो। कहते हैं कि केन्द्र मदद न करे तो हिमाचल की सरकार गिर जाएगी। उनसे उन्हें यह उम्मीद नहीं थी। हिमाचल भी बाकी प्रदेशों की तरह भारत का अभिन्न अंग है। विभिन्न करों से मिलने वाले हिस्से पर हमारा भी उतना ही अधिकार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कठिनाइयों के बावजूद सभी वायदों को पूरा कर रही है। दो साल में हजारों सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं।
वाइन फैक्ट्री से लोगों को मिलेगा रोजगार – प्रकाश चौधरी
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी सभी गारंटियों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी फैक्टरी के खुलने से उस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं में बढ़ौतरी होती है। जड़ोल की वाईन फैक्टरी के खुलने से लोगों को रोजगार मिलेगा।
जड़ोल में खोला जाए सीए स्टोर – सोहन लाल ठाकुर
पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि इस क्षेत्र में बहुत अधिक मात्रा में आम और लीची का उत्पादन होता है। उन्होंने बागवानी मंत्री से जड़ोल में सीए स्टोर बनाने का आग्रह किया और कहा कि सीए स्टोर खोलने के लिए यहां पर्याप्त आधारभूत ढांचा मौजूद है। उन्होंने बागवानी का एक्सालैंस रिसर्च केन्द्र जड़ोल में खोलने का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, पूर्व प्रत्याशी नाचन विधानसभा नरेश चौहान, महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी जगदीश रेड्डी, अध्यक्ष बीसीसी हेमंत शर्मा, अध्यक्ष कांग्रेस विचार मंच विजय पाल सिंह, एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक सुदेश मोक्टा, महाप्रबंधक सन्नी शर्मा, एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, कांग्रेस पार्टी और सेवादल के पदाधिकारी, एचपीएमसी और बागवानी विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भटेड़ और पंजोत में बताई पंचायतीराज विभाग की योजनाएं
Next post शिमला में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान चिन्हित
error: Content is protected !!