शिक्षा मंत्री का दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी
Read Time:1 Minute, 39 Second
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 29 और 30 अक्टूबर, 2024 को जुब्बल- कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि रोहित ठाकुर 29 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे जुब्बल (गुंटू) में सनबीम इंटरनेशनल स्कूल, जुब्बल में वार्षिक दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इसके उपरांत वह दोपहर 2 बजे कांग्रेस पार्टी कार्यालय जुब्बल में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
शिक्षा मंत्री 30 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे कुठारी में पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वह कुठारी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन की आधारशिला रखेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे। रोहित ठाकुर दोपहर 3 बजे नव युवक मंडल टुनाधार खांगटा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिक्कर में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इसके उपरांत वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।
Related
0
0
Average Rating