47 राशन डिपुओं को 1.56 लाख जुर्माना

Read Time:4 Minute, 18 Second

47 राशन डिपुओं को 1.56 लाख जुर्माना।खाद्य आपूर्ति विभाग ने मंडी में 1588 उचित मूल्यों की राशन दुकानों के निरीक्षण किए हैं, जिनमें से करीब 47 मामलों में अनियमितताएं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई। इनसे करीब 1.56 लाख रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए। इसके अलावा जिला में उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विविध खाद्य भंडारों, मीलों, उचित मूल्य की राशन दुकानों इत्यादि से करीब 70 सैंपल गुणवत्ता जांचने के लिए उठाए थे, जिनमें से करीब 14 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। ये सभी सैंपल मापदंडों में खरे उतरे हैं और 56 अन्य सैंपलों की रिपोर्ट अभी आने बाकी है। इस बात की जानकारी सार्वजनिक वितरण प्रणाली व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के कार्यान्वयन की जिला स्तरीय सतर्कता समिति बैठक के दौरान दी गई। बैठक की अध्यक्ष डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने की। उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मंडी जिला में माह मई से अगस्त, 2022 तक 50,832 क्विंटल गेहूं, 34,406 क्विंटल चावल का वितरण किया गया है। इस स्कीम के अंतर्गत गेहूं तीन रुपए प्रति किलोग्राम तथा चावल दो रुपए किलोग्राम प्रति सदस्य हर महीने वितरित किए जा रहे हैं। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि मंडी जिल में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत अब तक करीब 25 करोड़़ रुपए खर्च किए गए हंै।

वह बुधवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के कार्यान्वयन की जिला स्तरीय सतर्कता समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं सदस्य सचिव लक्ष्मण सिंह कनेट ने बैठक में उपस्थित तमाम विभागों के अधिकारियों के समक्ष एजैंडा रखा तथा मदवार सभी बिंदुओं पर समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बताया कि मंडी जिले में 27 एलपीजी एजेंसिंयों के जरिए 3.36 लाख से अधिक गैस कनेक्षन धारकों को एलपीजी की आपूर्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत अब तक करीब 63,663 गैस कनेक्शन निशुल्क वितरित किए गए है। इस स्कीम के अंतर्गत 49379 उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की एक अतिरिक्त रीफि ल तथा 18853 उपभोक्ताओं को दूसरी अतिरिक्त रीफि ल सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। बैठक में मंडी जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक चेरिंग वांग, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हि.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बलवीर सिंह ठाकुर, सहायक उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विजय कुमार, जिला अकेंक्षण अधिकारी दलीप कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। http://dhunt.in/CkLcM?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Divya Himachal”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रहन-सहन लागत बढ़ने के कारण अर्थशास्त्रियों ने जतायी वैश्विक मंदी की आशंका: सर्वेक्षण
Next post केंद्रीय मंत्रिमंडल को ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम)- 2020-21’ के तहत हुई प्रगति से अवगत कराया गया
error: Content is protected !!