Read Time:4 Minute, 39 Second
सरकाघाट 19 नवंबर : रविन्द्र नाथ टैगोर राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में चार दिवसीय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय पुरुष बास्केटबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों की 20 बास्केटबॉल टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता कॉलेज के बास्केटबॉल खेल परिसर में हो रही है, जहां खिलाड़ियों, छात्रों और खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.आर. कौंडल ने मुख्य अतिथि का स्वागत शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
मुख्य अतिथि चंद्रशेखर ने अपने संबोधन में खेलों को छात्रों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा खेल न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं बल्कि मानसिक मजबूती और अनुशासन का भी विकास करते हैं। यह चैंपियनशिप छात्रों में टीमवर्क, नेतृत्व कौशल, मानसिक स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों में खेल के प्रति रुचि को बढ़ावा देने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करने का बेहतरीन माध्यम बन रही है। आगामी दिनों में प्रतियोगिता और अधिक रोमांचक होने की उम्मीद है।
प्राचार्य डॉ. आर आर कौंडल ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय पहली बार इंटर कॉलेज बास्केटबॉल पुरुष चैंपियनशिप आयोजित कर रहा है जिसमें प्रदेश भर के 20 कॉलेजों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद गतिविधियाँ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का एक अभिन्न हिस्सा हैं, क्योंकि वे छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
प्रतियोगिता के पहले दिन घुमारवीं और रिकॉन्गपियो कॉलेज , भोरंज और पालमपुर कॉलेज, बिलासपुर और धर्मशाला कॉलेज, कुल्लू और रामपुर, हमीरपुर और पीजी केंद्र शिमला और ठियोग कॉलेजऔर आर टी टी आई भुंतर के बीच शानदार मुकाबले खेले गए।
प्राचार्य डॉ. आर.आर. कौंडल ने आयोजन में भाग लेने वाले सभी कॉलेजों और उनकी टीमों को शुभकामनाएं दीं। आयोजन सचिव प्रो. दिनेश ठाकुर, संयोजक प्रो. तेज सिंह वर्मा, और प्रो. सुभाष वर्मा ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मुनीश शर्मा, पीटीए मुख्य सलाहकार जीवन लाल गुप्ता, रितेश ठाकुर, बरछवाड पंचायत प्रधान निशा कुमारी, पूर्व प्राचार्य डॉ एस एस ठाकुर, पीटीए अध्यक्ष संजय कुमार,एडवोकेट संदीप विशिष्ट, भूप सिंह, आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग के एक्सईन,हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से बतौर पर्यवेक्षक डॉ अंजू पाठक, बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए आए रेफरी, विभिन्न कालेजों से आए दल प्रभारी व अन्य गणमान्यों के अलावा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, समस्त शिक्षक वर्ग व गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।
Average Rating