CM जयराम आज सिराज को देंगे कई सौगातें, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी रहेंगी मौजूद।वहीं, सिराज विधानसभा क्षेत्र के ढीम कटारू में महिला सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है. जहां बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (BJP leader Meenakashi Lekhi) मौजूद रहेंगी.
सिराज/मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सिराज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर (CM Jairam on Siraj Tour) हैं. आज वे सिराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास (CM Jairam on Janjehli Tour) करेंगे.
सिराज को मिलेगा वाइल्डलाइफ कार्यालय: मुख्यमंत्री जंजैहली में वाइल्डलाइफ कार्यालय, नागरिक अस्पताल के दूसरे व तीसरे माले, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, जंजैहली सकूल में बने इनडोर खेल हाल बायो डायवर्सिटी पार्क सहित लोक निर्माण विभाग का वृत्त कार्यालय का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद वे दोपहर को जिला बिलासपुर के लिए रवाना होंगे.
मीनाक्षी लेखी महिलाओं को देगी चुनावी मंत्र: मुख्यमंत्री आज अपने एक दिवसीय जंजैहली दौरे के दौरान सिराज विधानसभा क्षेत्र के ढीम कटारू में महिला सम्मेलन में भी भाग (BJP leader Meenakashi Lekhi in Himachal) लेंगे. जहां बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी. इस दौरान मीनाक्षी लेखी महिलाओं को संबोधित कर चुनावी मंत्र देंगी.
जंजैहली को मिलेगा लोनिवि का वृत कार्यालय: सिराज विधानसभा क्षेत्र में जरूरत के सभी कार्यालय स्थापित है, लेकिन सिराज के जंजैहली में लोक निर्माण विभाग का वृत्त कार्यालय खुलने से समूचे सिराज में खूशी की लहर हैं. इसके लिए थुनाग में भाजपा के कार्यकर्ता और व्यापार मंडल के व्यापारी मुख्यमंत्री के इस दौरे को यादगार बनाने के लिए उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.
http://dhunt.in/CmyRi?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ETV Bharat हिंदी”
Read Time:3 Minute, 0 Second
Average Rating