केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में चित्रकला कार्यशाला का आयोजन
आज दिनांक 02 दिसम्बर 2024 को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में पीएम श्री योजना के अंतर्गत बैगलेस डे के दौरान विद्यार्थियों के लिए आर्ट (चित्रकला) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन चित्रकार राम सिंह द्वारा किया गया जिसमें आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को चित्रकला की जानकारी, रंगों की जानकारी, नए रंग बनाना, चित्रों को मापना, पेंटिंग करना, कलाकृतियां बनाना आदि सिखाया गया । इस कार्यशाला के दौरान सभी छात्र चित्र बनाने को लेकर उत्साहित नजर आए और छात्रों ने बढकर भाग लिया। कार्यशाला के दौरान स्वयं छात्रों ने भी अनेक चित्र बनाने का अभ्यास किया। छात्रा सोनल सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में चित्रों की बारीकियां और चित्रों में रंगों को संयोजन करना सीखा । छात्रा कीर्ति लखनपाल ने कहा कि ये एक अच्छा मौका है और हमे अपने विचारों को व्यक्त करने का मौका मिलता है। छात्रा शानवी गौतम का कहना है कि इस कार्यशाला में बहुत अच्छा लग रहा है और चित्र बनाने के विभिन्न तरीके सीख रहे हैं l छात्र पीयूष का कहना है कि हम सब इसमें आनंद के साथ सीख रहे है और चित्र बना रहे हैं l इस अवसर पर प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने विद्यार्थियों के छात्रों की सराहना की और कहा कि चित्रकला के माध्यम से हमारी मनोभावों को प्रदर्शित कर सकते है। चित्रकला विचारों को व्यक्त करने का अच्छा माध्यम है l छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप अपनी पेंटिंग को किसी प्रदर्शनी में लगा सकते हैं तथा घर की दीवारों पर सजा सकते हैं।
Average Rating