राशन कार्ड धारक खाद्य आपूर्ति  विभाग द्वारा बनाई गई  ‘e-KYC PDS HP  फेस ऐप’  पर अपने एंड्रॉयड फोन से  करें eKYC 

Read Time:2 Minute, 54 Second

कुल्लू 05 दिसंबर 2024

  कार्यवाहक  उपायुक्त कुल्लू अश्वनी कुमार ने  जिला कुल्लू में राशन कार्ड धारकों की eKYC की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया  कि किसी भी राशन कार्डधारक व उसके परिवार के सदस्यों द्वारा अपनी  e-KYC   उचित मूल्य की दुकान में जाकर वहाँ उपलब्ध C-POS मशीन पर अपने अंगूठे का निशान लगाकर करवाई जा सकती है। जिला कुल्लू के वे राशन कार्डधारक जो शिक्षा व रोजगार आदि कारणों से जिला से बाहर हैं, को e-KYC करने में कठिनाई आ रही थी। इस कठिनाई को समझते हुए सरकार/विभाग द्वारा एक e-KYC PDS HP नामक फेस ऐप डीवाइस किया गया है, जिसे राशन कार्ड धारक अपने एंड्रॉइड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है।

उक्त फेस ऐप में राशन कार्ड सदस्य को सबसे पहले अपना आधार नम्बर अथवा राशन कार्ड नम्बर फीड करना होगा। तत्पश्चात परिवार के सभी सदस्यों की सूची दिखेगी। जिस भी सदस्य की c-KYC नहीं हुई है, के नाम पर क्लिक  कर उनका फेस प्रमाणीकरण/ स्कैन कर e-KYC की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। यदि किसी उपभोक्ता को अपना c-KYC करने में कठिनाई आए तो वे स्थानीय निरीक्षक,खाद्य आपूर्ति  अथवा जिला नियंत्रक, खाद्य  नागरिक आपूर्ति  एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय में आकर अपना e-KYC करवा सकते है।

उन्होंने सभी उचित मूल्य की दुकान धारकों, स्थानीय ग्राम पंचायतों एवं शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों से आग्रह व अपील की कि वे अपने 2 क्षेत्रों में राशन कार्ड धारकों से e-KYC करवाने में सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि सरकार द्वारा निर्धारित तिथि 31 दिसम्बर, 2024 तक जिला में शत-प्रतिशत e-KYC प्रमाणीकरण का कार्य पूरा हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि जो राशन कार्डधारक 31 दिसंबर, 2024 तक अपना e-KYC नहीं करेंगे उनके राशन कार्ड को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा ब्लाक कर दिया जाएगा तथा उन्हें अपने राशन के कोटे से वंचित रहना पड़ेगा, जिसके लिए राशन कार्ड धारक स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिला चंबा में 9 हजार लोगों का एप के माध्यम से होगा प्रकृति परीक्षण-जिला आयुष अधिकारी,
Next post शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार
error: Content is protected !!