प्रदेशभर में ग्राम सभा की बैठकों को लोकतंत्र के उत्सव के रुप में मनाया गया

Read Time:8 Minute, 24 Second


टब्बा में आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग हुए बतौर मुख्यातिथि शामिल
ऊना, 2 अक्तूबर – आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के सफल आयोजन को लेकर आज प्रदेशभर में ग्राम सभा की बैठकों को लोकतंत्र के उत्सव के तौर पर मनाया गया। इसके तहत आज ग्राम पंचायत टब्बा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि हर वर्ष 2 अक्तूबर को ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन करके गांव में प्रस्तावित विकास कार्यों की शैल्फ प्रस्तुत की जाती है। चुनावी वर्ष में देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव शर्मा के निर्देशानुसार इस वर्ष 2 अक्तूबर को ग्राम सभा की बैठकों को लोकतंत्र के उत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य आने वाले विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि चुनाव केवल चुनाव नहीं होते, यह लोकतंत्र का उत्सव है। उन्होंने कहा कि चुनावों को उत्सव की भांति मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें मतदान करने का अधिकार प्रदान किया है। प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र के इस उत्सव में अपना नैतिक व परम कर्तव्य समझते हुए अपने मताधिकार का अनिवार्य तौर व प्राथमिकता के आधार पर प्रयोग करना चाहिए।
मनीष गर्ग ने बताया कि पहले एक जनवरी को अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाता सूचियों में अपना नाम शामिल किया जाता था लेकिन इस बार 1 अक्तूबर को अहर्ता तिथि के आधार पर नए मतदाताओं को मतदाता सूचियों में अपना नाम शामिल करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशतता कम थी, उन्हें चिन्हित करके मताधिकार एवं मतदान के महत्व बारे जागरुक किया जा रहा है। इसके अलावा स्वीप कार्यक्रम के तहत भी जागरुकता फैलाई जा रही है ताकि नए और छूटे हुए मतदाता अपने वोटर कार्ड बनावा लें।
वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को किया सम्मानित
इस विशेष कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने शॉल व टोपी से सम्मानित किया। वरिष्ठ नागरिकों में बरतू राम, शमशेर सिंह, मिसरु राम, ब्रह्मा नंद, ध्यान सिंह, सरवण सिंह, कृष्ण चंद, आजाद सिंह, राम पाल तथा गुरदयाल सिंह जबकि दिव्यांग मतदाताओं में अश्वनी कुमार, विपिन कुमार, चमन लल, आरुष रायजादा, मंगत राम, बबिता रानी, वंदना, सुमन देवी, रवि कुमार व रमा कुमारी शामिल रहे।
मनीष गर्ग ने कहा कि पूर्व में आयोजित किए गए चुनावों में वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने में दिखाए गए उत्साह से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 में चुनाव आयोग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए बेलेट पेपर से मतदान करने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन पर मतदान करने में असमर्थ वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग जन इस बार बेलेट पेपर के माध्यम से मतदान कर सकेंगे।
दस नए मतदाताओं को प्रदान किए गए वोटर कार्ड
इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने दस नए मतदाताओं को उनके वोटर कार्ड प्रदान किए। नए मतदाताओं में सांची, गुरांश, अभिनंदन, सिमरन, वंशिका, कर्ण, विपिन कुमार, सुहानी राणा, नितिका व ख्याति शामिल रहे। मनीष गर्ग ने इन मतदाताओं को आने वाले विधानसभा चुनावों में पहली बार मतदान करने का अवसर प्राप्त करने के लिए बधाई दी।
इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना की कार्यकर्ताओं और राजकीय महाविद्यालय, उना के विद्यार्थियों ने स्किट और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ऊना की छात्राओं ने समूह गान के माध्यम से मताधिकार के महत्व बारे जागरुक किया।
इस मौके पर मतदाता सूचियों में नए मतदाताओं को शामिल करने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों के स्टॉल, वोटिंग मशीन व वीवीपैट मशीन द्वारा मतदान के अभ्यास और पूर्व में करवाई गई प्रतियोगिताओं के सर्वश्रेष्ठ स्लोगन व पेंटिंगज़ का अवलोकन भी किया। उन्होंने 1 अक्तूबर को अठारह वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का आहवान किया कि वे समय रहते अपना वोटर कार्ड अवश्य बनवा लें ताकि विधानसभा चुनाव 2022 में वे भी वोट डाल सकें। इसके उपरांत उन्होंने देहलां में भी ग्र्राम सभा का निरीक्षण किया।
जागरुकता वैन को दिखाई हरी झंडी, निर्वाचन अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता वैन को रवाना किया। यह वैन जिला के विभिन्न स्थानों पर जाकर नागरिकों को उनके मताधिकार के प्रति जागरुक करेगी। इसके उपरांत उन्होंने विधानसभा निर्वाचन-2022 के सफल एवं सुचारु आयोजन के लेकर सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करके तैयारियों और विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ अमित कुमार शर्मा, एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल, एसडीएम अंब डॉ मदल लाल, एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम, एसडीएम हरोली विकास शर्मा, निर्वाचन तहसीलदार सुमन कपूर, ग्राम पंचायत टब्बा की प्रधान सुदेश कुमारी, सीडीपीओ ऊना, कुलदीप सिंह दयाल, तहसील कल्याण अधिकारी जितेन्द्र शर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य यशपाल सिंह रायजादा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
-0-

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेशवासियों का कल्याण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताः महेन्द्र सिंह ठाकुर
Next post मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में 195.38 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए।
error: Content is protected !!