IND vs SA 2nd T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराया, 2-0 की अजेय बढ़त बनाई, मिलर का शतक बेकार

Read Time:13 Minute, 34 Second

IND vs SA 2nd T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराया, 2-0 की अजेय बढ़त बनाई, मिलर का शतक बेकार। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 16 रन से जीत लिया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 238 रन का विशाल लक्ष्य रखा था।इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 221 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ भारत ने पहली बार अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज में जीत हासिल की ।

11:08 PM, 02-Oct-2022भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराया भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 237 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में 61 रन और केएल राहुल ने 28 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने भी शानदार अंदाज में रन चेज किया। अर्शदीप सिंह ने अफ्रीकी पारी के दूसरे ओवर में ही दो विकेट ले लिए थे। तब लगा था कि दक्षिण अफ्रीकी टीम फिर से चोक कर जाएगी, लेकिन इसके बाद डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉक ने शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 174 रन की नाबाद साझेदारी की। मिलर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना दूसरा शतक लगाया। वह 47 गेंदों में आठ चौके और सात छक्के की मदद से 106 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, डिकॉक 48 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर टी20 सीरीज अपने नाम की है। कप्तान रोहित शर्मा के नाम यह उपलब्धि जुड़ गई है। इससे पहले 2015 में द.अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराया था। वहीं, 2019 में दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। वहीं, 2022 में पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। पांचवां मैच बारिश के कारण धुल गया था।

11:03 PM, 02-Oct-2022IND vs SA T20 Live: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 200 के पार दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 200 रन के पार जा चुका है। क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर के बीच 150 रन की साझेदारी हो चुकी है। अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 37 रन की जरूरत है।

10:50 PM, 02-Oct-2022IND vs SA T20 Live: दीपक के ओवर ने पलटा मैच दीपक चाहर के एक ओवर ने मैच भारत के पक्ष में डाल दिया है। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ आठ रन दिए और भारत की पकड़ मजबूत हो गई। अब दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए अंतिम दो ओवरों में 63 रन की जरूरत है।

10:40 PM, 02-Oct-2022IND vs SA T20 Live: डिकॉक का भी अर्धशतक पूरा डेविड मिलर के बाद क्विंटन डिकॉक ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 39 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। ये दोनों दक्षिण अफ्रीका को मैच में बनाए हुए हैं, लेकिन अफ्रीकी टीम के लिए जीत हासिल करना बहुत मुश्किल होगा। 16 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 156 रन हो चुका है।

10:35 PM, 02-Oct-2022IND vs SA T20 Live: डिकॉक और मिलर के बीच शतकीय साझेदारी क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका का स्कोर भी 150 रन के पार जा चुका है। दोनों बल्लेबाज अब लय पकड़ चुके हैं और तेजी से रन बना रहे हैं।

10:29 PM, 02-Oct-2022IND vs SA T20 Live: डेविड मिलर का अर्धशतक पूरा डेविड मिलर ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के और तीन चौके लगाए हैं। 14 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 125 रन हो चुका है। मिलर और डिकॉक के बीच 78 रन की साझेदारी हो चुकी है, लेकिन अभी भी दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी।

10:17 PM, 02-Oct-2022IND vs SA T20 Live: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 के पार डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 100 रन के पार पहुंचा दिया है। दोनों मिलकर अपनी टीम को मैच में वापस लाए हैं, लेकिन 238 रन के लक्ष्य का पीछा करना इन दोनों के लिए भी आसान नहीं होगा। 13 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 110 रन है।

10:06 PM, 02-Oct-2022IND vs SA T20 Live: दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवर में 70 रन बनाए दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवर में 70 रन बनाए हैं। अब मैच में भारत की पकड़ मजबूत हो चुकी है। अफ्रीकी टीम को बाकी 10 ओवर में जीत के लिए 168 रन की जरूरत है। क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर क्रीज पर हैं, लेकिन इन दोनों के लिए भी इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना बहुत मुश्किल होगा।

09:51 PM, 02-Oct-2022IND vs SA T20 Live: दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा अक्षर पटेल ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया है। उन्होंने एडेन मार्करम को क्लीन बोल्ड किया। मार्करम ने 19 गेंद में 33 रन बनाए। आठ ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन है।

09:48 PM, 02-Oct-2022IND vs SA T20 Live: दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में 45 रन बनाए दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में दो विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। खराब शुरुआत के बाद एडेन मार्करम और क्विंटन डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला और टीम को धीरे-धीरे मैच में वापस ला रहे हैं।

09:33 PM, 02-Oct-2022IND vs SA T20 Live: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 13 रन दक्षिण अफ्रीका ने तीन ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए हैं। क्विंटन डिकॉक पांच और एडेन मार्करम सात रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला है। पांच ओवर के बाद अफ्रीकी टीम ने दो विकेट पर 29 रन बना लिए हैं।

09:21 PM, 02-Oct-2022IND vs SA T20 Live: खराब रोशनी की कारण रुका मैच खराब रोशनी की वजह से मैच रुक गया है। भारत के 237 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 2.1 ओवर में दो विकेट खोकर पांच रन बना लिए हैं। क्विंटन डिकॉक पांच और एडेन मार्करम शून्य के स्कोर पर खेल रहे हैं। इससे पहले मैदान में सांप दिखने की वजह से भी मैच रुका था, लेकिन जल्द ही मैच शुरू हो गया था। इस बार मैदान की एक फ्लड लाइट काम नहीं कर रही थी। इस वजह से मैच रुका था और थोड़े समय बाद लाइट ठीक होने के बाद मैच शुरू हुआ।

09:08 PM, 02-Oct-2022IND vs SA T20 Live: अर्शदीप ने एक ओवर में दो विकेट झटके अर्शदीप सिंह ने लगातार दूसरे मैच में अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए हैं। इस मैच में उन्होंने पहले कप्तान बावुमा को विराट के हाथों कैच कराया फिर राइली रूसो को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। दोनों ही बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए। रूसो दूसरी ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। दो ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर पांच रन है। क्विंटन डिकॉक और एडेन मार्करम क्रीज पर हैं।

09:04 PM, 02-Oct-2022IND vs SA T20 Live: दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा 238 रन के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही है। पहला ओवर मेडन निकलने के बाद दूसरे ओवर में कप्तान बावुमा खाता खोलने बिना पवेलियन लौट गए हैं। वह सात गेंदों में कोई रन नहीं बना पाए। अर्शदीप सिंह ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।

08:46 PM, 02-Oct-2022IND vs SA T20 Live: भारत ने तीन विकेट पर 237 रन बनाए भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धरित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए हैं। भारत के लिए लोकेश राहुल ने 57 और सूर्यकुमार यादव ने 61 रन की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली 49 रन बनाकर नाबाद रहे। टी20 में यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर है। यह मैच जीतने के लिए और सीरीज में बने रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका को 238 रन की जरूरत है।

IND vs SA 2nd T20: गुवाहाटी के मैदान में घुसा सांप, डर गए खिलाड़ी और कुछ मिनटों के लिए रुका मैच, देखें PHOTOS

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत के लिए रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने शानदार साझेदारी की। पावरप्ले में दोनों ने तेज गति से रन बनाए और शुरुआती छह ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 57 रन हो चुका था। इसके बाद भी दोनों ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और 10वें ओवर में भारत को 96 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान रोहित 37 गेंद में 43 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने। इसके बाद ही लोकेश राहुल भी 28 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हो गए। 11 रन के अंदर भारत के दो विके गिरने पर लगा कि भारत की पारी लडखड़ा जाएगी, लेकिन सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने भारत की पारी को संभाला।

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। हालांकि, गलतफहमी के चलते सूर्यकुमार 22 गेंद में 61 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद विराट ने गियर बदले और भारत की पारी को आगे बढ़ाया। वह 28 गेंद में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। अंत में दिनेश कार्तिक ने सात गेंद में 17 रन बनाकर भारत का स्कोर 237 रन तक पहुंचाया। यह टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर है।

http://dhunt.in/CCCiz?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “अमर उजाला”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शहरी आवास मंत्री ने गेयटी थिएटर में 71 वें वन्य प्राणी सप्ताह के शुभारंभ कार्यकम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
Next post तेज बारिश में जारी रहा राहुल गांधी का भाषण, बोले- हमें कोई नहीं रोक सकता
error: Content is protected !!