चिकित्सकों ने मंडी मैं मुख्यमंत्री जी के सामने रखा अपना पक्ष

Read Time:8 Minute, 6 Second

आज देर शाम हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री महोदय से सर्किट हाउस मंडी में मिला। इस दौरान संघ के अध्यक्ष डॉ अनुपम बदन, संध के महासचिव डॉ दुष्यंत ठाकुर , मंडी इकाई के अध्यक्ष डॉ विकास ठाकुर , मंडी इकाई के महासचिव डॉ विजय राय, बिलासपुर जिला के महासचिव डॉ प्रदीप कुमार मंडी इकाई के मुख्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य डॉ उमंग ठाकुर ,डॉक्टर भारत भूषण कोषाध्यक्ष मंडी इकाई डॉ विक्रांत धरवाल सदस्य मुख्य कार्यकारिणी समिति मंडी इकाई तथा जिला के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया और मांगे उनके समक्ष रखी।
मुख्यमंत्री महोदय ने संघ की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और प्रधान स्वास्थ्य सचिव को संघ के साथ शीघ्र वार्ता के आदेश दिए। हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ ने निम्नलिखित मांगे मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष प्रस्तुत की:

  1. स्वास्थ्य निदेशक की सेवानिवृत्ति के बाद स्वास्थ्य निदेशक के पद को अब तक नहीं भरा गया है। स्वास्थ्य निदेशक के पद को संयुक्त निदेशकों में से किसी एक को पदोन्नत करके शीघ्र भरा जाए।
  2. माननीय महोदय को हम अवगत कराना चाहते हैं कि फरवरी माह में भी हिमाचल प्रदेश चिकित्सक अधिकारी संघ ने प्रदेश सयुंक्त संघर्ष कमेटी के आह्वान पर संघर्ष का रास्ता अपनाया था लेकिन अब तक चिकित्सकों की मांगों को नहीं माना गया है । उस समय भी माननीय महोदय आपने हमारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। इन सभी मांगों को लेकर सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था किंतु अब तक उसका कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है। (प्रतिलिपि संलंगित)
    i.) नये वेतन आयोग में चिकित्सकों का 4-9-14 का टाइम स्केल रोक दिया गया है इसे शीघ्र बहाल किया जाए।
    ii.) साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की स्नातकोत्तर भत्ते की देय राशि कई वर्षों से नहीं बढ़ाई गई है इसमें भी शीघ्र वृद्धि की जाए।
    iii.) मेडिकल कॉलेजों में सेवाएं दे रहे फैकेल्टी मेंबर्स को एकेडमिक एलाउंस अभी तक नहीं दिया गया है, इसकी देय राशि शीघ्र तय की जाए।
  3. अनुबंध पर नियुक्त चिकित्सकों का ग्रेड पे का 150% मानदेय कुछ चिकित्सकों को नहीं दिया गया है। इस संदर्भ में संघ के सदस्य माननीय महोदय से पहले भी मिल चुके हैं और इस विषय के बारे अवगत करवाया है। हम माननीय महोदय का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने प्रदेश भर में सभी अनुबंध पर नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को ग्रेड पे का 150% देय प्रदान किया लेकिन कुछ चिकित्सकों को आज तक देय प्राप्त नहीं हुआ है । महोदय से निवेदन है कि इस राशि को एरियर के साथ शीघ्र प्रदान किया जाए।
  4. हिमाचल प्रदेश चिकित्सक संघ हमेशा से ही किसी भी चिकित्सक के सेवा विस्तार के विरोध में रहा है। प्रदेश में पहले से ही अधिकांश बेरोजगार युवा चिकित्सक मौजूद हैं। किसी भी चिकित्सक को सेवा विस्तार देना युवा चिकित्सकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। जिन जिन चिकित्सा अधिकारियों को सेवा विस्तार दिया गया है उन्हें शीघ्र ही सेवानिवृत्त किया जाए।

अपनी मांगों को लेकर एकजुट है और कल भी प्रदेश भर में डेढ़ घंटे का पेन डाउन 9:30 से 11:00 बजे तक जारी रहेगा। आज की आगे की रणनीति प्रदेश मुख्य कार्यकारिणी समिति के निर्देशानुसार और अगली बैठक के बाद अग्रिम रणनीति बनाई जाएगी।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻

उधर मुख्यमन्त्री की से मिलने से पहले आज 7 अक्टूबर 2022 को हिमाचल प्रदेश चिकित्सक संघ मंडी इकाई की बैठक अध्यक्ष डॉ विकास ठाकुर की अध्यक्षता में मंडी में आयोजित की गई इस बैठक में डॉ विजय राय महासचिव मंडी का डॉक्टर भारत भूषण कोषाध्यक्ष मंडी इकाई डॉ विक्रांत धरवाल सदस्य मुख्य कार्यकारिणी समिति मंडी इकाई तथा जिला के विभिन्न खंडों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


संघ ने मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा प्रदेश के सभी अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को ग्रेड पे का 150% दे प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया लेकिन उनके इन आदेशों का उनके गृह जिला में पालन न होने पर रोष प्रकट किया मंडी जिला में कार्यरत अनुबंध के चिकित्सकों में कुछ चिकित्सकों को इस लाभ से वंचित रखा गया है। इस संदर्भ में पहले भी संघ के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री महोदय मुख्य सचिव सचिव मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मिल चुके हैं लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है।


मुख्यमंत्री के गृह जिला में जिला कोषाधिकारी के द्वारा उनके एवं सरकार के आदेशों को नहीं माना गया है और अनुबंध के चिकित्सकों में से कुछ शिक्षकों को यह देर नहीं दिया गया है एक ही साथ नियुक्त अनुबंध पर रखे गए चिकित्सकों को अलग-अलग वेतन देना त्रुटि जनक ही नहीं न्याय संगत भी नहीं है। या तो सब डॉक्टरों को बराबर वेतनमान दिया जाना चाहिए था यह सबकी बराबर कटौती होनी चाहिए थी। क्या मांग है कि त्रुटि को शीघ्र ठीक किया जाए और जिन जिन चिकित्सकों को यदि नहीं दिया गया है उन्हें शीघ्र एरियर प्रदान किया जाए। प्रदेश भर में सभी चिकित्सकों को यह राशि प्रदान करना और मुख्यमंत्री के गृह जिला में कुछ चिकित्सकों के वेतन में ऐसी कटौती करना न्याय संगत नहीं है।


हिमाचल प्रदेश चिकित्सक संघ मंडी इकाई के सदस्य चिकित्सकों की बाकी मांगों को लेकर प्रदेश संघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर को हमीरपुर के अणु स्पोट्र्स स्टेडियम में होगी
Next post मुख्यमंत्री ने नाचन और बल्ह विधानसभा क्षेत्रों में किए 95 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास
error: Content is protected !!