तो क्या हिमाचल प्रदेश में 25 से अधिक सीटों पर चेहरे बदलेगी भाजपा, नड्डा ने दी सलाह, टिकट के लिए न भागें।

Read Time:4 Minute, 23 Second

तो क्या हिमाचल प्रदेश में 25 से अधिक सीटों पर चेहरे बदलेगी भाजपा, नड्डा ने दी सलाह, टिकट के लिए न भागें।हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए क्‍या भारतीय जनता पार्टी बड़े पैमाने पर चेहरे बदलेगी। यह सवाल सोमवार को भाजपा में ही नहीं, अन्‍यत्र भी चर्चा का विषय बन गया।कांगड़ा, हमीरपुर संसदीय क्षेत्रों के बाद मंडी और शिमला संसदीय क्षेत्रों में पंच परमेश्‍वर सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करते हुए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि टिकट मोटे को मिले या पतले को, लंबे को मिले या छोटे को, आप उसका चेहरा नहीं, भाजपा का चुनाव चिन्‍ह कमल ही देखिएगा। साथ ही उन्‍होंने सबको जमीन पर उतरने और सक्रिय रहने का परामर्श भी दिया।

भाजपा 25 से अधिक सीटों पर नए चेहरों पर लगाएगी दांव

इसके साथ ही इन चर्चाओं को फिर बल मिल गया कि भाजपा 25 से अधिक सीटों पर नए चेहरों पर विश्‍वास जताएगी। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के लिए हिमाचल प्रदेश के चुनाव कितने महत्‍वपूर्ण हैं, इसका अनुमान यहां से भी होता है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के बिलासपुर में कार्यक्रम के तुरंत बाद दिल्‍ली जाकर नड्डा पुन: हिमाचल लौट आए। प्रयोजन था, पंच परमेश्‍वर सम्‍मेलन। पार्टी के लोग बताते हैं कि यह कार्यक्रम पूर्व नियोजित नहीं था।

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर बोले, हिमाचल में भाजपा की ही सरकार बनेगी, जो अब साथ चलेगा, याद रखा जाएगा

सर्वेक्षण रपटें हैं आधार

नड्डा का कार्यक्रम अचानक क्‍यों बना, बताया जा रहा है कि इसके पीछे विभिन्‍न प्रकार की सर्वेक्षण रपटें हैं। रपटों को देख कर और परिश्रम की आवश्‍यकता समझी जा रही है। पार्टी से जुड़े लोग बता रहे हैं कि लोगों को भाजपा से कोई समस्‍या नहीं है, किंतु कई क्षेत्रों में कुछ चेहरों पर एंटी इंकंबेंसी का बोझ सर्वेक्षण रपटों में साफ दिख रहा है। इसीलिए प्रदेश की 3615 पंचायतों और कई शहरी निकायों के भाजपा प्रतिनिधि आमंत्रित किए गए, ताकि उन्‍हें पार्टी की बात समझाई जाए। नड्डा ने कांगड़ा में कहा था कि मैं एक आडीटर की तरह सबके काम का हिसाब-किताब करूंगा। पुख्‍ता सूत्रों के अनुसार, उन्‍होंने जेपी नड्डा के आगमन पर पुष्‍पगुच्‍छ लेकर आए कुछ विधायकों और मंत्रियों को समझाया भी कि मेरे पीछे आने से कहीं बेहतर है कि आप अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें और लोगों से मिलें।

चुनावी माहौल बनाने में आगे है भाजपा

भाजपा ने हालांकि माहौल बनाने में पूरा जोर लगाया है क्‍योंकि प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री के अलावा कई केंद्रीय मंत्री हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों की यात्राएं कर चुके हैं। सोमवार को भी स्‍मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश में ही थे। 13 अक्‍टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकांक्षी जिला चंबा पहुंचेंगे जबकि 15 अक्‍टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सिरमौर दौरे पर होंगे जहां हाटी समुदाय अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने पर उनका आभार व्‍यक्‍त करेगा।

http://dhunt.in/DbeKq?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 16 अक्टूबर से मंगल बदलेगा अपनी चाल, इन राशियों में करेगा बड़ा फेरबदल, बढ़ सकती परेशानियां
Next post Agriculture University : स्नातक पाठ्यक्रमों की काऊंसलिंग व एडमिशन की तिथियों में बदलाव
error: Content is protected !!