Baking Soda: खाने के अलावा इन तरीकों से भी यूज होता है बेकिंग सोडा, स्किन का ग्लो बढ़ाएं और घर की चीजें चमकाएं। बेकिंग सोडा का यूज करके आप कैसे अपने बालों और स्किन को खूबसूरत बना सकते हैं, इसकी बेहद आसान विधियां यहां जानेंHow to use Baking Soda for good looks: छोले और राजमा जैसी देर से गलने वाली दालों को जल्दी पकाना हो या केक और पेस्ट्री जैसी स्वादिष्ट डिशेज तैयार करनी हों, बेकिंग सोडा हमारी रसोई की सबसे अहम जरूरत बन जाता है. यह फूड को स्पंजी भी बनाता है और जल्दी से पकाता भी है. हालांकि इस बात से कम ही लोग वाकिफ हैं कि बेकिंग सोडा का उपयोग सिर्फ किचन तक सीमित नहीं है. इसे घर के कई दूसरे कामों में उपयोग किया जा सकता है और साथ ही स्किन केयर और हेयर केयर में भी बेकिंग सोडा कमाल के रिजल्ट्स देता है (Baking soda for skin care).
रसोई के अलावा घर के कामों में आप बेकिंग सोडा (Baking Soda) कैसे उपयोग कर सकते हैं और इसके क्या फायदे हैं, यहां आपको इसी बारे में बताया जा रहा है. अच्छी बात यह है कि स्किन और हेयर पर बेकिंग सोडा का उपयोग आपकी बहुत सारी केमिकल युक्त प्रॉडक्ट्स की जरूरतों को कम करने वाला है.
त्वचा पर कैसे करें बेकिंग सोडा का उपयोग?
स्किन पर बेकिंग सोडा लगाने से डेड सेल्स तुरंत साफ हो जाते हैं और त्वचा के रंग में निखार आता है.
ऐक्ने, वाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स की समस्या को दूर करने के लिए भी आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते हैं. क्योंकि यह क्षारीय (alkaline) है इसलिए त्वचा पर किसी भी तरह के बैक्टीरिया को ऐक्टिव नहीं होने देता है.
सनबर्न या टैनिंग की समस्या को दूर करने में भी बेकिंग सोडा कमाल का रिजल्ट देता है.
बेकिंग सोडा को स्किन पर डायरेक्ट यूज किया जाता है लेकिन पानी में मिक्स करने के बाद.
आप आधा कप पानी लेकर इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें. अब सूती कपड़े या रुई की मदद से इस पानी को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और फिर सूखने के लिए छोड़ दें.
फेसवॉश के बाद चेहरे पर बादाम तेल या नारियल की एक से दो बूंद लेकर मसाज करें. फिर बेकिंग सोडा वाले पानी को लगाकर छोड़ दें. इससे आपका चेहरा फ्रेश भी दिखेगा और बेकिंग सोडा की प्रोटेक्शन भी मिल जाएगी.
आप एक बड़ी कटोरी पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर इसमें सूती रुमाल भिगोकर इसे निचोड़ लें. अब इस रुमाल को 10 मिनट के लिए चेहर पर रखकर लेट जाएं. ऐसा दिन में कम से कम दो बार रोज करें. ऐक्ने से छुटकारा मिलेगा.
ताजे पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर इस पानी में स्नान करें या टब में थोड़ी देर के लिए लेट जाएं. फिर हल्के हाथों से तौलिया से साफ करें. साबुन का उपयोग ना करें. ऐसा 7 से 10 दिन लगातार करें आपको कंधे और पीठ पर होने वाले ऐक्ने और पिंपल में राहत मिलेगी.
बालों पर ऐसे लगाएं बेकिंग सोडा (Baking Soda For Hair Care)
चाय वाले छोटे कप से आधा कप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें. अब इस पानी को बालों को जड़ों में लगाएं और 10 मिनट बाद बाल पानी से धोकर साफ करें.
यदि बाल बहुत गंदे हों या ऑइली हो गए हों तो पहले बालों को शैंपू करें, फिर गीले बालों में ही इस मिक्स को लगाएं और फिर ताजे पानी से बाल धो लें.
अगर आप माइल्ड शैंपू से बाल धोते हैं तो आप शैंपू में बेकिंग सोडा मिलाकर भी बाल धो सकते हैं. हालांकि हम आपको ऊपर वाली दो ट्रिक अपनाने का सुझाव देंगे.।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, gnn इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
–
…
http://dhunt.in/DpkTz?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ABP न्यूज़”
Average Rating