-जिला पुलिस हमीरपुर द्वारा पुलिस लाईन्स हमीरपुर में स्थापित सम्मेलन कक्ष का हाल ही में नवीकरण किया गया था जिसका आज श्री संजय कुंडु, भा0पु0से0, माननीय पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया।
-इसके उपरान्त पुलिस लाईन्स हमीरपुर के इसी सम्मेलन कक्ष में चुनाव आयोग द्वारा दिनांक 14-10-2022 को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव करावने के लिए जारी की गई आदर्श आचार संहिता के सफलतापूर्क क्रियान्वयन तथा राज्य में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला हमीरपुर पुलिस के द्वारा की जा रही तैयारियों के लिए माननीय पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
-इस दौरान माननीय पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश के द्वारा राज्य में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए।
-इस दौरान आदेश जारी किए गए कि चुनाव के विभिन्न पहलुओं से संबंधित सभी मामलों में चुनाव आयोग तथा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी आदेशों तथा दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।
-इस बैठक के दौरान दिशा निर्देश जारी किए गए कि अवैध खनन, नशीली दवाओं की तस्करी, शराब तस्करी, हथियारों की तस्करी, नकदी और माल वितृत करना वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करना सूनिश्चित करें।
- इस दौरान सभी पुलिस व होमगार्ड जवानों के लिए जल्द से जल्द प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए।
-सभी महिला मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी ही तैनात करना सुनिश्चित करें।
-चुनाव डियुटी के लिए तैनात की जाने वाली सी0ए0पी0एफ0 व पुलिस बलों के ठहराने के लिए अग्रिम उचित प्रबन्ध करान सुनिश्चित करने के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए।
-इस दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा जिला पुलिस के द्वारा अच्छे कार्य करने, जब्ती एवं चुनाव संबंधी कार्यों की नियमित रुप से सोशल मीडिया अपडेट करने के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए।
-सभी पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को 100% मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी इस बैठक के दौरान दिशा निर्देश जारी किए गए।
-इस दौरान सभी पुलिस कर्मचारियों को अच्छे सोशल मीडिया व्यवहार और अच्छा आचरण करने के लिए भी सख्त आदेश जारी किए गए।
-सभी यातायात नियमों तथा प्रतिबंधों का पालन करावाना सुनिश्चित करें। शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करें तथा हर समय तत्पर रहें।
-इस दौरान असमाजिक व अपराधिक प्रवृति के तत्वों पर नजर रखें तथा किसी भी अवैध गतिविधि या गैरकानूनी कार्य में संलिप्त होने पर तुरन्त कानूनी कार्यवाही करना सुनश्चित करें।
-बैठक के अन्त में माननीय पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश के द्वारा सभी पुलिस अधिकारीयों व पुलिस कर्मचारीयों को पेशेवर, गैर-पक्षपाती तथा नैतिक व्यवहार करने के भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। पुलिस अधीक्षक
जिला हमीरपुर (हि0प्र0)
Average Rating