Himachal Election 2022: बागियों को नहीं मना पाए तो बढ़ेंगी मुश्किलें, नाराज नेताओं को मनाने के लिए महज चार दिन
Himachal Election 2022: बागियों को नहीं मना पाए तो बढ़ेंगी मुश्किलें, नाराज नेताओं को मनाने के लिए महज चार दिन।विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही कांग्रेस व भाजपा में टिकटों के लिए घमासान मच गया है। भाजपा जहां रिवाज बदलने की बात कहकर मिशन रिपीट के लिए हुंकार भर रही है।वहीं कांग्रेस भाजपा को सत्ता से बाहर कर सरकार बनाने की बात कह रही है। अभी प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं लेकिन टिकट आवंटन के बाद दलों में नाराजगी बढ़ जाएगी। टिकट से वंचित रहने वालों को मनाने के लिए राजनीतिक दलों के पास महज चार दिन का ही समय रहेगा।
नामांकन वापस लेने का चार दिन का अंतर
नामांकन दायर करने और वापस लेने में चार दिन का ही अंतर है। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक तय की गई है। 29 तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। इन चार दिन के भीतर ही नाराज नेताओं को मनाना होगा। जो दल विद्रोह करने वालों को नहीं मना पाया, तो उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दोनों तरफ विरोधी स्वर उठना तय
भाजपा कैडर जमीन से जुड़ा है, इसलिए सभी को टिकट की उम्मीद है। कांग्रेस में टिकट के दावेदार हर हलके में अधिक हैं। इससे स्पष्ट है कि दोनों तरफ विरोधी स्वर उठेंगे। जो दल इन्हें दबाने में सफल रहेगा, उसकी राह भी आसान हो जएगी। 2012 में सबसे ज्यादा बागी नेता जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।
http://dhunt.in/DvZKh?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”
Average Rating