भाजपा हाईकमान की दो टूक, बंजार से हितेश्वर न हटे तो बदलेगी कुल्लू की टिकट

Read Time:4 Minute, 10 Second

भाजपा हाईकमान की दो टूक, बंजार से हितेश्वर न हटे तो बदलेगी कुल्लू की टिकट।डैमेज कंट्रोल के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी डट गए हैं। राज्य के अन्य हिस्सों में भी बागियों को मनाने के लिए पार्टी के बड़े नेता सक्रिय हो गए हैं।शनिवार शाम को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भुंतर में होटल मालाबार पहुंचे। होटल में मंत्री गोविंद ठाकुर, विधायक सुरेंद्र शौरी व महेश्वर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। बंजार में आजाद प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हितेश्वर सिंह की पत्नी जिला परिषद सदस्य विभा सिंह भी होटल पहुंची थीं। डैमेज कंट्रोल के लिए बागियों को मनाने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ने महेश्वर सिंह को दो टूक कह दिया है कि यदि हितेश्वर को बंजार से चुनाव लड़ने से न रोका गया तो पार्टी को कुल्लू हलके में उम्मीदवार बदलने जैसा कठोर कदम उठाना पड़ेगा।

बागियों ने दिया ये तर्क
इस दौरान बागियों ने यही तर्क दिया है कि वे समर्थकों के कहने पर मैदान में हैं। यदि पीछे हटे तो समर्थक नाराज हो जाएंगे और उनका भी राजनीतिक भविष्य डांवाडोल हो जाएगा। अंतत: बागियों ने समर्थकों से राय लेने व सलाह मशविरा करने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने दो टूक कह दिया है कि जो समर्थक हैं, वे भी पार्टी के ही लोग हैं और बागी भी पार्टी के लोग हैं। पार्टी के साथ चलकर पार्टी को मजबूत बनाकर सभी की भलाई है। पार्टी के खिलाफ जाकर पार्टी का भी नुक्सान होता है और कार्यकर्ता का भी नुक्सान होता है। इसलिए सभी को साथ चलकर पार्टी को आगे बढ़ाना है और फिर से सरकार बनानी है। इस दौरान काफी देर के लिए एक तरह से होटल को सील रखा गया। ग्राहकों को भी अंदर नहीं आने दिया गया।

25 अक्तूबर तक बढ़ी रहेगी धुकधुकी
वहीं बगावत पर उतरे नेताओं की ओर से कोई खास आश्वासन तो नहीं मिला है लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री और प्रत्याशियों को कुछ अच्छे की उम्मीद है। 25 अक्तूबर के निपटने के बाद नाम वापसी की तारीख तक पार्टी संगठन और नेताओं की धुकधुकी बढ़ती रहेगी। उधर, भाजपा के कुल्लू जिलाध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भुंतर आए थे। उन्होंने कहा कि मैं स्वास्थ्य खराब होने के कारण भुंतर नहीं जा सका। उधर, हितेश्वर सिंह की धर्मपत्नी एवं धाउगी वार्ड से जिला परिषद सदस्य विभा सिंह ने कहा मैं मुख्यमंत्री से मिली। हमने उनके समक्ष अपनी बात रखी है। बैठक में मौजूद बरशैणी वार्ड से जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री 2 घंटे से अधिक समय तक भुंतर में रुके। उन्होंने बताया कि राम सिंह भुंतर नहीं आए थे उनसे मुख्यमंत्री ने फोन पर बात की होगी।

http://dhunt.in/DXjp2?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “पंजाब केसरी”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post धनतेरस भोग के लिए बनाएं काजू कतली, स्वाद लगेगा लाजवाब, जानें रेसिपी
Next post 27 अक्तूबर से 10 नवंबर तक बंद रहेगी अवाहदेवी-घरान-डेरा परोल सडक़
error: Content is protected !!