आरएसएस का हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणाम पर आया सर्वे।

Read Time:3 Minute, 48 Second

ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क इस सर्वे की पुष्टि नहीं करता है पर भी इस में रोचक और चौंकाने वाले रुझान है।आरएसएस का सोशल मीडिया में वायरल ये सर्वे कांग्रेस पार्टी को सीधा विजेता घोषित कर रहा है ।और बीजेपी को दूसरे नंबर की पार्टी दिखा रहा है। आइए समझते है इन रुझानों को।मंडी जिले के विधान सभा की सीटो में कांग्रेस को 07 और बीजेपी को 3 दिखाई दे रही है। दिलचस्प है की यह मुख्यमंत्री का गृह जिला है है और इसमें ही बीजेपी पिछड़ती हुई नजर आ रही है, बीजेपी को संभावित सीटे सिराज जोगिंद्र नगर और धरमपुर में मिलती दिख रही है।

कांगड़ा जिला के भी बड़े बदलाव दिख रहा जहां सिर्फ बीजेपी को 05 सीटे और कांग्रेस को दस सीटे मिलने का दावा हो रहा है।बगावती सुर और वरिष्ठ लोगो की अनदेखी भारी पड़ रही है।कई जगह लोगो की अपनी पारंपिक सीट से दूसरी जगह कर दी गई है। यहां भी देखना होगा बीजेपी अपना डैमेज कंट्रोल कैसे करती है। किन्नौर और लाहुल स्पीति की एक एक सीट बीजेपी की झोली में जाती हुई दिख रही है,यहां बीजेपी को थोड़ी राहत मिल रही है।

कुल्लू जिले में भी 3 कांग्रेस को और 1 सीट बीजेपी को जाति दिख रही है। यहां भी बगावत और असंतोष के बादल छाए हुए है। बंजार से महेश्वर सिंह के पुत्र बगावती हो गए है,मुख्य मंत्री के मानने से अभी भी माने नही।कुल्लू में पार्टी के कैंडिडेट आजाद खडे होने को आमादा है।शिमला जिले की 08 सीटो में 5 कांग्रेस को तो 03 बीजेपी को जाति दिखाई दे रही है।सिरमौर में कांग्रेस को 2 और बीजेपी को 2 साइट मिलती ही दिख रही है।सोलन में एकतरफा कांग्रेस को 04 और बीजेपी को एक सीट मिलती दिखाई दे रही है।चम्बा कांग्रेस को 3 और बीजेपी को 2 सीटे मिल रही है।हमीरपुर की जनता को भी बीजेपी भा नही रही है यहां भी 04 और 1 का आंकड़ा चल रहा,यहां भी धूमल परिवार की उपेक्षा झलक रही है। ऊना जिले में कांग्रेस को 03 और बीजेपी को 02 सीटे मिलती दिखाई दे रही है।बिलासपुर में बीजेपी वॉशआउट की स्तिथि में दिख रही है और बीजेपी अपना खाता खोल भी नही पा रही है।ध्यान रहे यह जिला बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का है।यह सर्वे कितना प्रभावी और सत्य के साथ है क्या यह आरएसएस का सर्वे है इसमें काफी संशय है क्योंकि कोई भी आधिकारिक पुष्टि इस की नही है,बस सोशल मीडिया में यह ट्रेंड कर रहा है।

Disclaimer Greatway news network इस सर्वे की पुष्टि नहीं करता है और इस सर्वे में हमारी कोई भी भूमिका नहीं है। इसे सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग होने के कारण इस का विश्लेषण किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 48 ग्राम चिटे के साथ 3 गिरफ्तार
Next post सीपीईएम ने भी जारी की अपने स्टार प्रचारकों की सूची
error: Content is protected !!