Himachal Election 2022: अंतिम दिन सबसे ज्यादा 376 लोगों ने भरे नामांकन।हिमाचल में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन की आखिरी दिन मंगलवार को प्रदेश में 376 लोगों ने नामाकंन दाखिल किए. पढ़ें कहां से कितने नामांकन…
शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन की आखिरी दिन मंगलवार को प्रदेश में 376 लोगों ने नामाकंन दाखिल किए.मंगलवार को मंडी जिला में 81 लोगों ने नामांकन किए, जबकि कांगड़ा में 72, चंबा में 34, सिरमौर में 35, शिमला में 30, किन्नौर में 3, लाहौल स्पिति में 1, सोलन में 23, बिलासपुर में 23, हमीरपुर में 26 कुल्लू में 19 और ऊना में 29 लोगों ने नामांकन भरे. (Himachal Election 2022)
हिमाचल में चुनाव के लिए चुनावी अधिसूचना जारी होने के साथ ही 17 अक्टूबर को शुरू हो गई थी. इसके बाद 21 अक्टूबर शुक्रवार तक लगातार नामांकन प्रक्रिया जारी रही. मगर चौथा शनिवार होने के कारण इस दिन भी नामांकन नहीं हो सके. इसके बाद रविवार और सोमवार को दीपावली का अवकाश होने के कारण भी कोई भी नामांकन नहीं हो सका. ऐसे में मंगलवार को अधिकतर लोग नामांकन करने किए पहुंचे. नामांकन की छंटनी 27 अक्टूबर को होगी, जबकि 29 अक्तूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे.
हिमाचल में 12 नवंबर को होंगे चुनाव: हिमाचल में एक चरण में 12 नवंबर को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होने हैं. इसके बाद 8 दिसंबर को मतगणना होगी. हिमाचल में विधानसभा की कुल 68 के लिए चुनाव हो रह हैं, जिनमें से 17 सीटें अनुसूचित जाति और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. अबकी बार के चुनाव में हिमाचल में 55,74,793 कुल मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 55,07,261 सामान्य, 67,532 सर्विस वोटर हैं. हिमाचल में कुल पुरुष मतदाता की संख्या 28,46,201 और महिला मतदाता 27,28,555 हैं. चुनाव के लिए इस बार 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
http://dhunt.in/E8myh?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ETV Bharat हिंदी”
Average Rating