T20 WC 2022: कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल की रेस से हुईं बाहर और किसके पास है मौका, जानिए सभी 12 टीमों का हाल।12 से दो टीमें आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. हालांकि, अब भी आठ टीमों के लिए सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें जिंदा हैं.
T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 अब तेजी से अगले चरण की ओर बढ़ रही है. अब टीमों की एलिमिनेशन शुरु हो चुकी है और सेमीफाइनल की रेस काफी रोचक हो गई है. अब तक सुपर-12 से केवल दो ही टीमें बाहर हुई हैं और 10 टीमों के बीच सेमीफाइनल की रेस चल रही है. भले ही कुछ टीमें आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं हुई हैं, लेकिन उनके सेमीफाइनल में जाने की कोई उम्मीद नहीं है. बाहर होने वाली टीमों की बात करें तो अफगानिस्तान और नीदरलैंड आधिकारिक तौर पर बाहर हो चुकी हैं. आइए जानते हैं बाकी टीमों का क्या हाल है.
ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड की स्थिति सबसे मजबूत
ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड के पास सेमीफाइनल में जाने का अच्छा मौका है. इस ग्रुप में फिलहाल न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों के पास चार मैच खेलने के बाद पांच-पांच प्वाइंट हैं. न्यूजीलैंड अगर आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत लेती है तो वे सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतना होगा क्योंकि इंग्लैंड लीग स्टेज का आखिरी मैच खेलेगी. यदि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ने अपने आखिरी मैच जीते तो नेट रन-रेट के आधार पर एक टीम आगे जाएगी.
यदि श्रीलंका ने इंग्लैंड को हरा दिया और ऑस्ट्रेलिया ने भी अपना मैच गंवा दिया तो श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल में चली जाएगी. यदि न्यूजीलैंड भी अपना मैच गंवा देती है तो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और श्रीलंका तीनों के लिए रास्ता खुल जाएगा.
ग्रुप-2 से भारत और दक्षिण अफ्रीका मजबूत
ग्रुप-2 से भारत ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. भारत ने अपने आखिरी मैच में अगर जिम्बाब्वे को हरा दिया तो सीधे सेमीफाइनल का टिकट हासिल करेंगे. यदि भारत अपना मैच हारती है तो उन्हें दूसरी टीमों के परिणाम पर नजर रखनी होगी. दक्षिण अफ्रीका ने अगर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच जीता तो पाकिस्तान की टीम बाहर हो जाएगी और भारत का काम और आसान होगा. यदि पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया तो अपना आखिरी मैच भी जीतकर वे सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कर सकते हैं. ऐसे में उन्हें दक्षिण अफ्रीका या भारत को अपने आखिरी मैच हारने की उम्मीद करनी होगी. दक्षिण अफ्रीका से यदि पाकिस्तान हारा तो वे बाहर होंगे और अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह पक्की करेगी.
http://dhunt.in/ECB1d?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ABP न्यूज़”
Average Rating