PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को आएंगे पंजाब, डेरा ब्यास मुखी गुरिंदर ढिल्लों से करेंगे मुलाकात।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को पंजाब आ रहे हैं। वह डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे। हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों को लेकर वह वहां रैलियों को संबोधित करेंगे।इससे पहले वह डेरा ब्यास में पहुंचेंगे।
उनके आगमन से पहले सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। वहीं ब्यास के अधिकारियों और जिला पुलिस को भी इस संबंधी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। चर्चा है कि वह डेरा ब्यास के मुखी से मुलाकात करने के पश्चात दरबार साहिब भी नतमस्तक होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बता दें कि डेरा ब्यास के अनुयायी बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश में भी हैं। डेरा ब्यास के मुखी गुरिंदर ढिल्लों से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री हिमाचल में विभिन्न रैलियों को संबोधित करेंगे।
5 व 9 नवंबर को हिमाचल में रैलियां करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 नवंबर को सुंदरनगर और दोपहर बाद सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, नौ नवंबर को कांगड़ा के शाहपुर चंबी मैदान में चुनावी रैली करेंगे। प्रधानमंत्री इसी दिन हमीरपुर के सुजानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
12 नवंबर को हिमाचल में होंगे चुनाव
हिमाचल विधानसभा चुनाव सभी 68 सीटों पर 12 नवंबर को एक चरण में होंगे। वहीं, 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। 68 विधानसभा क्षेत्रों में 413 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। हिमाचल के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के 15 विधानसभा क्षेत्रों में अब 91 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 95 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। वहीं, जिला शिमला में अब 50 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे हैं।
http://dhunt.in/ECll0?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”
Average Rating