क्या दुनिया का आठवां आश्चर्य हैं सूर्य कुमार यादव, बदल दिया क्रिकेट का 145 सालों का इतिहास

Read Time:6 Minute, 36 Second

क्या दुनिया का आठवां आश्चर्य हैं सूर्य कुमार यादव, बदल दिया क्रिकेट का 145 सालों का इतिहास। क्रिकेट में शोध और अनुसंधान के लिए सूर्य कुमार यादव को नोबेल प्राइज के स्तर का कोई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए। उन्होंने ऐसे-ऐसे अनोखे शॉट्स की खोज की है जिससे क्रिकेट के 145 वर्षों का इतिहास बदल गया है।

एक आदमी अगर क्रिकेट को बदल दे तो इसे आठवां आश्चर्य की माना जाएगा। वे जिस तरह के शॉट्स मार रहे हैं दुनिया में आज किसी बल्लेबाज ने कल्पना भी नहीं की। सच कहें तो दुनिया का कोई और बल्लेबाज इस तरह के शॉट्स लगा भी नहीं सकता। सूर्या अद्वीतीय हैं। वे टी-20 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। इस साल उन्होंने टी-20 में एक हजार से अधिक रन बनाये हैं और 59 छक्के लगाये हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ उनका खेल प्रयोगधर्मी बैटिंग की पराकाष्ठा थी। उन्होंने 25 गेंदों पर 61 रन बनाये जिसमें चार जबर्दस्त छक्के और 6 चौके शामिल थे।

‘वापस आइए…’, पहले नौकरी से निकाला और अब बुला रहे हैं ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क: रिपोर्ट

तेज गेंदबाज के खिलाफ स्वीप स्कूप शॉट आठवां आश्चर्य

टी20 विश्वकप 2022, भारत-जिम्बाब्वे मैच। जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगारावा 16 वां ओवर फेंक रहे थे। स्ट्राइक पर सूर्या थे। पहली गेंद वाइड फुलटॉस आयी जिसे सूर्या ने प्वाइंट के ऊपर से चौके के लिए बाउंड्री से बाहर भेज दिया। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। तीसरी गेंद पर जो हुआ वह क्रिकेट की दुनिया में एक आविष्कार है। नगारावा ने फिर ऑफ स्टंप से बाहर गेंद डाली जो वाइड योर्कर लेंथ पर थी। सूर्या ने सफल नहीं किया लेकिन शरीर को गेंद तक खींचा, स्वीप शॉट खेलने के अंदाज बाएं पैर को झुकाया, गेंद को लेग की तरफ खींचा और कलाइयों के सहारे उसे फाइन लेग बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए स्कूप कर दिया। एक तेज गेंदबाज के खिलाफ स्वीप स्कूप खेलने की कल्पना किसी दूसरे ग्रह का आदमी ही कर सकता है। आम तौर पर बल्लेबाज स्पिनर की काट में स्वीप शॉट खेलते हैं। लेकिन सूर्या ने एक तेज गेंदबाज के खिलाफ स्वीप स्कूप शॉट लगाने का कारनामा किया।

बैक स्कूप के मास्टर, अच्छी गेंद पर भी चौका

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज तेंडई चतारा 18वां ओवर लेकर आये। स्ट्राइक पर हार्दिक पांड्या थे। पहली गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर स्ट्राइक सूर्या को सौंप दी। चतारा की दूसरी गेंद ऑफ कटर थी। यह लेंथ बॉल ऑफ स्टंम्प के आसपास थी। किसी भी हिसाब से यह मार खाने वाली गेंद नहीं थी। लेकिन सूर्या तो सूर्या ठहरे। वे अच्छी गेंदों पर भी रहम नहीं करते। उन्होंने गेंद को पहले ही भांप लिया। ऑफ स्टम्प से और बाहर निकले। खेलने की जगह बनायी और स्टंप की तरफ आ रही गेंद को विकेटकीपर के पीछे से स्कूप कर दिया। गेंद चार रनों के लिए फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चली गयी। गेंदबाज मायूस हो कर बस देखता रह गया। गेंद में कोई खराबी नहीं थी फिर भी चौका लग गया। जब कोई बल्लेबाज जब इस तरह के असंभव शॉट्स खेले तो गेंदबाज भला क्या कर सकता है। इसी ओवर में सूर्या ने चकावा पर एक छक्का भी मारा। यह इम्प्रोवाइज शॉट था और गेंद एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के ऊपर से छह रनों के लिए बाहर चली गयी।

सूर्या के शॉट्स के लिए कोई शब्द नहीं

रिचर्ड नगारावा 20वां ओवर फेंक रहे थे। इस ओवर में सूर्या ने ऐसा शॉट खेला जिसके लिए क्रिकेट में कोई शब्द ही नहीं है। नागारावा ने तीसरी गेंद वाइड यॉर्कर लेंथ पर फेंकने की कोशिश की जो लो फुलटॉस बन गयी। सूर्या ने फिर शरीर को खीच कर बाएं पैर को ऑफ स्टंप से बाहर निकाला। स्वीप खेलने के अंदाज में थोड़ा झुके और गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का रनों के लिए बाहर भेज दिया। इस शॉट को क्या कहें ? स्वीप स्कूप, फ्लिक स्कूप या विप (जब गेंद को चाबुक मारने के अंदाज में बाउंड्री से बाहर भेजा जाता है) या फिर कुछ और ? इस शॉट को फिलहाल कोई नाम नहीं दिया जा सकता। इसके लिए क्रिकेट में नयी शब्दावली गढ़नी पड़ेगी। ऐसा नहीं है कि सूर्या अचानक इस तरह के शॉट्स नहीं लगा रहे हैं। उन्होंने अपने आविष्कार को नेट्स में बहुत परखा है। इन अनोखे शॉट्स के लिए महीनों से पसीना बहा रहे हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा, जो मैं नेट्स में करता हूं उसे ही मैदान पर दोहराता हूं। ऐसी पारियां खेल कर मुझे बहुत आनंद आता है।

http://dhunt.in/ETfq0?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “OneIndia”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post SBI ने 1422 पदों पर निकाली भर्ती, 36 हजार मिलेगी सैलरी, जानें कब और कैसे करें आवेदन.
Next post Twitter Blue Tick: कुछ डिवाइस में मिलना शुरु हुआ नया अपडेट, ब्‍लू टिक के लिए देना होगा चार्ज
error: Content is protected !!