‘आपका एक-एक वोट मेरी शक्ति बढ़ाएगा’- हिमाचल में मतदान से पहले पीएम मोदी का जनता के नाम खत

Read Time:5 Minute, 35 Second

‘आपका एक-एक वोट मेरी शक्ति बढ़ाएगा’- हिमाचल में मतदान से पहले पीएम मोदी का जनता के नाम खत।: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले पीएम मोदी ने जनता के नाम खत लिखा है.

प्रधानमंत्री मोदी का यह पत्र राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर बांटा जाएगा, ताकि हिमाचल के हर मतदाता को प्रधानमंत्री मोदी का संदेश मिल सके. हिमाचल के हर मतदाता तक पहुंचने के लिए बीजेपी नेतृत्व ने हर घर तक पहुंचने की जिम्मेदारी बीजेपी मंडल प्रभारी को सौंपी है और इसके लिए जिला स्तर पर समन्वय किया जा रहा है. चलिए अब आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में क्या लिखा है.

‘हिमाचल की सेवा करना मेरा दायित्व है’

पीएम मोदी ने लिखा, इस समय जब आप हमारी देवभूमि के भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण मत देने जा रहे हैं, मैं आपको आपके अनवरत आशीष और प्रेम के लिए नमन करना चाहता हूं. हिमाचल एक ऐसी अलौकिक भूमि है जिसके एक बार भी दर्शन करने वाला व्यक्ति आजीवन इसकी आभा को अनुभव करता है. मुझे तो आप सबके बीच कई बार रहने का सौभाग्य मिला है. इस ऋण को उतारने के लिए हिमाचल की अनवरत सेवा करना मेरा आजीवन दायित्व है.”

‘बीजेपी हिमाचल को आध्यत्म और संस्कृति की धरती मानती है’।

प्रधानमंत्री ने पत्र में आगे कहा, “बीजेपी हिमाचल प्रदेश को भारत की आस्था, आध्यात्म और संस्कृति की धरती मानती है. इसीलिए, हिमाचल की सेवा में बीजेपी सरकार की अटूट आस्था रही है. हिमाचल के युवाओं ने देश की सेवा और सुरक्षा में अदम्य साहस के साथ असंख्य बलिदान दिए हैं. इसलिए, बीजेपी के लिए हिमाचल प्रदेश की सेवा भारत माता की सेवा का एक और माध्यम है.”

पीएम मोदी ने पत्र में किया डबल इंजन सरकार का जिक्र

केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी की सरकार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते सालों में पूरे प्रदेश और विशेषकर दशकों से उपेक्षित हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए डबल इंजन सरकार ने तेजी से काम किया है. मैं इस विकास अभियान को हिमालय के शिखर की तरह ही गगनचुंबी ऊंचाई तक पहुंचते देखना चाहता हूं. मेरा आप सबसे विशेष आग्रह है कि देवभूमि के विकास की इस यात्रा को आने वाले वर्षों में ऐसे ही जारी रहने दें. ये आग्रह इसलिए भी है क्योंकि जब 2014 में मैं केंद्र सरकार में आया और यहां दूसरे दल की सरकार थी, तो उसने केंद्र की योजनाओं को आगे नहीं बढ़ने नहीं दिया. जब हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनी तो फिर विकास का तेज सिलसिला शुरू हुआ. इस सिलसिले को रुकने नहीं देना है.”

पीएम मोदी ने गिनाई सरकार की योजनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में कई योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा, “आपने देखा है कि हिमाचल में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद प्रदेश की माताओं-बहनों के जीवन को आसान बनाने के लिए उज्ज्वला योजना, शौचालयों का निर्माण, और हर घर जल पहुंचाने जैसे कितने ही अभियान तेजी से आगे बढ़ाए गए. इन प्रयासों का परिणाम भी मिल रहा है. आज पहाड़ पलायन और परेशानी की जगह प्रगति और पर्यटन के केंद्र बन रहे हैं. हिमाचल में किसानी और बागवानी के इनफ्रास्ट्रक्चर का भी विकास किया जा रहा है, और उद्योगों के जरिए युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने का काम हो रहा है.”

‘हिमाचल में कमल का फूल खिलेगा’

हिमाचल के मतदाताओं को लिखे पत्र में पीएम मोदी बीजेपी की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि पिछली बार की तरह इस बार भी आपका आशीर्वाद बीजेपी को मिलेगा और एक बार फिर से हिमाचल में कमल का फूल खिलेगा. कमल के फूल को दिया गया आपका एक-एक वोट सीधे मेरी शक्ति बढ़ाएगा. मैं इस बार भी आपसे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार के प्रयोग का आग्रह करता हूं.”

http://dhunt.in/F4XGr?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ABP न्यूज़”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हमीरपुर सदर सीट पर BJP के नरेंद्र ठाकुर का भविष्य दांव पर, निर्दलीय उम्मीदवार ने बिगाड़ा भाजपा-कांग्रेस का खेल
Next post Dry Lips: सर्दियों में फटे होंठ से हो जाते हैं परेशान? इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर देखें कमाल
error: Content is protected !!