सेमीफाइनल की शर्मनाक हार के बाद संन्यास लेंगे विराट-रोहित? राहुल द्रविड़ ने किया चौंकाने वाला खुलासा।भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड में 10 नवंबर गुरुवार को खेला गया.
जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को पूरी 10 विकेट से हरा दिया और फ़ाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन गई. भारत एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में नॉक आउट मुकाबले में बाहर हो गया. जिससे फैंस से लेकर पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स तक हर कोई निराश है. वहीं इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Rahul Dravid ने शर्मनाक हार के बाद दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड से 10 विकेट से मैच गंवाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार के T20 करियर को लेकर अहम बयान दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक मैच को मध्यनज़र रखते हुए टीम के प्रदर्शन पर कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा. राहुल (Rahul Dravid) ने कहा कि,
“रोहित-विराट और भुवनेश्वर के टी20 करियर के भविष्य पर बात नहीं करना चाहूंगा. सिर्फ एक मुकाबले के आधार पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. यह खिलाड़ी लंबे अरसे से अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, इसीलिए हम पहले बल्लेबाजी करने से खुश थे. लेकिन आखिरी 5 ओवर में विराट और हार्दिक आउट हो गए जिससे 15/20 रनों का अंतर आ गया”
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आए इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और टीम इंडिया को 10 विकेट से मैच हरा दिया.
जहां कप्तान जोस बटलर ने 80 रनों की नाबाद पारी खेली, तो वहीं एलेक्स हेल्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 86 रन बनाए. दोनों ही बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंबड़ाजों की जमकर पिटाई की.
http://dhunt.in/F6Wvx?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Cricket Addictor”
Average Rating