NZ vs IND, Napier Weather Update: मैच से पहले मौसम खराब, जानें तीसरे T20I पर असर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 वैसे ही बारिश की भेंट चढ़ चुका है. अब तीसरे T20I पर भी वो खतरा बनकर मंडरा रहा है।
ऐसा इसलिए क्योंकि नेपियर में मैच से पहले मौसम खराब है. 22 नवंबर को यानी कि आज वहां बारिश के आसार है. और, इस सूरत में तीसरे T20I मुकाबले को लेकर उधेड़बुन वाली स्थिति है. बता दें कि इससे पहले वेलिग्टन में खेला जाने वाला पहला T20 भी बारिश में धुला था. उसके बाद दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने फतेह हासिल की थी.
बता दें कि 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलने के इरादे से भारतीय टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है. दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से हुई है. T20 सीरीज के पहले दो मैच हो चुके है, जिसमें एक रद्द हुआ तो दूसरा भारत ने जीता. वहीं तीसरा आज खेला जाने वाला है. इस तरह फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. मतलब अगर आज का मैच भी धुला तो टी20 ट्रॉफी उसके नाम हो जाएगी.
नेपियर में मैच से पहले मौसम खराब
वैसे क्रिकेट फैंस यही चाहेंगे कि मैच पूरा हो. हालांकि, ये तभी संभव है जब नेपियर में मौसम अच्छा हो. वेदर डॉट कॉम के मुताबिक नेपियर में 22 नवंबर के दिन की शुरुआत तो खिली धूप से हुई. लेकिन फिर जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगा मौसम भी करवट लेने लगा. दोपहर में वहां 59 फीसद बारिश के आसार थे. जो बढ़कर शाम के वक्त 64 फीसद हो गए हैं. वहां के लोकल समय से शाम के साढ़े 4 बजे नेपियर शहर में गरज के साथ बारिश होने के आसार है. जैसे-जैसे शाम ढलेगी बारिश की संभावना कमेगी जरूर पर बादलों के बरसने के आसार बने रहेंगे.
मैच पर बारिश का साया लगातार
साफ है भारत-न्यूजीलैंड तीसरे T20I पर बारिश का खतरा लगातार बना रहेगा. इस बारिश के चलते मैच के शुरू होने में देरी हो सकती है. वैसे मैच का नतीजा निकले इसके लिए दोनों टीमों का 5-5 ओवर खेलना जरूरी है. और, इतने ओवरों वाला मिनी मैच हो जाने के आसार भी नेपियर में वैसे ही दिख रहे हैं, जैसे बादलों के बरसने के. मतलब खराब मौसम के बीच भी नतीजा निकलता दिख सकता है.
Source : “TV9 Bharatvarsh”
Average Rating