Cristiano Ronaldo Leaves Man United: वर्ल्ड कप के बीच क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने छोड़ा मैनचेस्टर यूनाइटेड, क्लब ने जारी किया ये बयान

Read Time:4 Minute, 15 Second

Cristiano Ronaldo Leaves Man United: वर्ल्ड कप के बीच क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने छोड़ा मैनचेस्टर यूनाइटेड, क्लब ने जारी किया ये बयान।फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ सफर समाप्त हो गया है. यानी कि अब 37 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो तत्काल प्रभाव मैनचेस्टर यूनाइटेड का पार्ट नहीं होंगे.

क्लब और रोनाल्डो के बीच हुए आपसी समझौते के बाद यह खबर सामने आई है. मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इसे लेकर एक बयान भी जारी किया.

क्लब ने बयान में कहा, ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो तत्काल प्रभाव से मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ रहे हैं. आपसी समझौते के बाद यह फैसला हुआ है. क्लब उन्हें टीम के लिए दो सीजन बिताने एवं शानदार योगदान देने के लिए धन्यवाद देती है. उन्होंने टीम के लिए 346 मैचों में 145 गोल किए. उन्हें और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं. मैनचेस्टर यूनाइटेड में हर किसी का ध्यान एरिक टेन हैग के मार्गदर्शन में टीम की प्रगति को जारी रखने और पिच पर सफलता प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करने पर केंद्रित है.’


क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में पियर्स मॉर्गन को एक इंटरव्यू दिया था, जिसके बाद क्लब और इस फुटबॉलर के बीच रिश्ते काफी तल्ख हो गए थे. अपने इंटरव्यू में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब, उसके ऑनर्स और पूर्व खिलाड़ियों पर निशाना साधा था. साथ ही रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक- ग्लेजर्स परिवार पर टीम और उसके खिलाड़ियों की परवाह नहीं करने का आरोप लगाया. बाद में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इस इंटरव्यू की जांच शुरू कर दी थी.

रोनाल्डो ने धोखेबाजी का लगाया था आरोप

रोनाल्डो ने पियर्स मॉर्गन को दिए इस इंटरव्यू में कहा, ‘एलेक्स फर्ग्यूसन के जाने के बाद से क्लब ने प्रगति नहीं की है. मेरे मन में मैनेजर एरिक टैन हेग के लिए सम्मान नहीं है क्योंकि वह मेरे लिए सम्मान नहीं दिखाते हैं. अगर आप मेरे लिए सम्मान नहीं रखते हैं, तो मैं आपके लिए कभी भी सम्मान नहीं रखूंगा.

रोनाल्डो से इंटरव्यू में भी यह भी पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है यूनाइटेड के कुछ टॉप अधिकारी उन्हें बाहर करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने कहा था, ‘हां, केवल कोच ही नहीं बल्कि क्लब के तीन-चार अन्य अधिकारी भी ऐसा प्रयास कर रहे हैं. मुझे ऐसी फीलिंग आ रही है कि जैसे मुझे धोखा दिया गया.’

2021 में क्लब से जुडे़ थे रोनाल्डो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो साल 2021 में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़े थे. दोनों के बीच लगभग 216 करोड़ रुपए की भारी भरकम डील हुई थी. रोनाल्डो इससे पहले जुवेंटस की ओर से खेलते थे. वैसे रोनाल्डो 2003-09 के दौरान भी मैनचेस्टर यूनाइटेड का पार्ट रह चुके थे. क्रिस्टियानो रोनाल्डो फिलहाल फीफा वर्ल्ड कप के लिए कतर में हैं.

Source : “आज तक”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 23 November 2022 राशिफल: आज कौन सी राशि वालों को मिलेगा सम्मान, जानें बुधवार का राशिफल ।
Next post नाम बड़े दर्शन छोटे! यही हाल हैं हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल IGMC के, दर-दर की ठोकरें खाते हैं मरीज
error: Content is protected !!