Himachal Election Result: चाय की चुस्कियों व सर्द हवाओं के बीच उम्मीदवारों की जीत-हार के समीकरण बता रहे समर्थक

Read Time:2 Minute, 55 Second

Himachal Election Result: चाय की चुस्कियों व सर्द हवाओं के बीच उम्मीदवारों की जीत-हार के समीकरण बता रहे समर्थक। Himachal Election Result, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद लोगों का मत ईवीएम में बंद है। अब आठ दिसंबर को फैसला होना है, लेकिन धर्मशाला में इन दिनों पार्टी व नेता विशेष समर्थक स्वयं ही हार-जीत का फैसला कर रहे हैं।

एक चाय की दुकान पर अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशी की जीत या हार को लेकर कई तरह के दावे व समीकरण लोग बना रहे हैं। दुकानदार भी इसके खूब चटखारे ले रहे हैं। धर्मशाला में कचहरी अड्डा में मशहूर जलपान की दुकान ढोगरू स्वीट्स व कृष्णा स्वीट्स सहित जग्गी ढाबा में समर्थक ‘राजनीतिक विशेषज्ञ’ बन रहे हैं और एक-दूसरे को चुनावी गणित की चुनौती दे रहे हैं।

कुछ इस तरह सुलझा रहे चुनावी पहेलियां

धर्मशाला में भाजपा के प्रत्याशी राकेश चौधरी मैदान में हैं तो कांग्रेस के सुधीर शर्मा। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भाजपा से ही छिटककर चुनाव लड़ रहे विपिन नैहरिया भी मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी के कुलवंत राणा सहित अन्य उम्मीदवार हैं। दो व्यक्ति राजेश कुमार व विकास आपस में सुधीर शर्मा के पक्ष में मतों को गिना रहे थे। उन्होंने कहा कि धर्मकोट से लेकर निचली चौधरी बाहुल्य क्षेत्र से भी अच्छे वोट मिलेंगे तो वहीं दुकान में मौजूद वीर सिंह ने चाय की चुस्की के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार विपिन नैहरिया के पक्ष में जीत को लेकर समीकरण गिना दिए। वह कहते हैं कि धर्मकोट वार्ड से लेकर कंड कडियाना नरवाणा तक काफी वोट विपिन नैहरिया को मिलेंगे। संयोग ही था कि वहां मौजूद अजय चौधरी ने दावा किया कि आंकड़े जो मर्जी हों जनता ने मोदी के नाम पर वोट किया है और मोदी को वोट के साथ-साथ रिवाज बदलने की बात भी हुई है। इसलिए उन्होंने राकेश चौधरी के सिर पर जीत का सेहरा बांधा। अब असल में कौन राजनेता बनता है यह तो आठ दिसंबर ही तय करेगा।

Source : “जागरण”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दुष्कर्म के आरोपी को 25 वर्ष कठोर कारावास व 1,05,000/- रुपये के जुर्माने की सजा
Next post स्टार्टअप इंडिया ने मार्ग पोर्टल के लिए स्टार्टअप आवेदन लॉन्‍च किया
error: Content is protected !!