WEATHER UPDATE HIMACHAL: हिमाचल में 26 नवंबर तक मौसम रहेगा साफ, सर्दी को लेकर विभिन्न विभागों ने शुरू की तैयारियां । मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटों के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तरी तमिलनाडु आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की आशंका है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश में 26 नवंबर तक मौसम साफ बना रहेगा. पढ़ें पूरी खबर… (WEATHER UPDATE OF HIMACHAL )
शिमला: मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तरी तमिलनाडु आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, लक्षद्वीप, गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की आशंका है. वहीं, राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवा उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान को प्रभावित कर सकती है. (INDIA WEATHER FORECAST)
हिमाचल में मौसम का पुर्वानुमान: वहीं, हिमाचल प्रदेश में फिलहाल 26 नवंबर तक मौसम साफ बना रहेगा. इस दौरान कहीं भी बारिश या बर्फबारी की आशंका नहीं है, लेकिन ठंड का प्रकोप अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा हैं. सुबह-शाम लोगों को सूखी ठंड परेशान करेगी. लाहौल स्पीति में न्यूनतम तापमान -3.0°C डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, मंडी, चंबा और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंडक लगातार बढ़ने लगी है. (Weather Forecast of Himachal)
हिमाचल में सर्दी के मौसम लोगों को परेशानी न हो इसको लेकर लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग सहित अन्य विभागों की ओर से तैयारिंयां शुरू कर दी गई है. प्रदेश में किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर ने आवश्यक दवाओं का भंडारण कर लिया है. बिजली बोर्ड की ओर से भी सभी लाइनों का निरीक्षण किया गया है. इसके साथ ही लाइनों के साथ लगते पेड़ों की आवश्यक काट छांट का कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि सर्दी में अधिक परेशानी पेश न आए.
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 17°C 5°C
सोलन 20°C 4°C
हमीरपुर 24°C 8°C
मंडी 22°C 5°C
बिलासपुर 24°C 7°C
ऊना 26°C 9°C
कांगड़ा 23°C 8°C
सिरमौर 23°C 9°C
कुल्लू 21°C 5°C
चंबा 20°C 4°C
किन्नौर 11°C 2.0.°C
लाहौल-स्पीति 8.0°C -3.0°C
अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 26डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, लाहौल स्पीति में न्यूनतम तापमान -3.0°C डिग्री सेल्सियस तक रहा।
Source : “ETV Bharat हिंदी”
Average Rating