Himachal Pradesh Election 2022: एग्जिट पोल के बाद हिमाचल की सियासी हलचल तेज, होली लॉज में हाजिरी लगा रहे अफसर

Read Time:3 Minute, 46 Second

Himachal Pradesh Election 2022: एग्जिट पोल के बाद हिमाचल की सियासी हलचल तेज, होली लॉज में हाजिरी लगा रहे अफसर।अफसरों का मिलने का काम यह कोई नया नहीं है, इससे पहले साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी कई अधिकारी सुजानपुर में प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल के दरबार में हाजिरी लगाते देखे गए थे.

Himachal Pradesh Assembly Election 2022:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में अब कुछ ही समय रह गया है. इससे पहले हिमाचल प्रदेश की राजनीति गरमाती नजर आ रही है. अलग-अलग सर्वे एजेंसी में भी हिमाचल प्रदेश में मामला फंसता नजर आ रहा है. हालांकि कांग्रेस को अब भी भरोसा है कि वह सत्ता में वापसी करने जा रही है.

इस बीच कांग्रेस के पावर सेंटर होली लॉज में अफसरों की हाजिरी लगाने का दौर भी लगातार जारी है. जानकारी के मुताबिक, कई अफसर गुपचुप तरीके से होली लॉज में प्रतिभा सिंह से मुलाकात कर चुके हैं. मुलाकात के लिए पहुंच रहे कई अफसर खुद को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का खास बताने की कोशिश में लगे हैं, तो कोई विचारधारा का सिपाह सालार.

हर चुनाव में हाजिरी लगाने की रवायत

यह रवायत है कि जब भी प्रदेश में चुनाव आते हैं, तो अधिकारी अपनी-अपनी सहूलियत के मुताबिक आला नेताओं से मुलाकात शुरू कर देते हैं, ताकि सरकार आने पर मनपसंद की जगह पोस्टिंग मिल सके. इससे पहले साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी कई अधिकारी सुजानपुर में प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल के दरबार में हाजिरी लगाते देखे गए थे. हालांकि बाद में प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हार जाने की वजह से वह मुख्यमंत्री नहीं बन सके. इस बार भी अफसर सत्ता परिवर्तन होने की स्थिति में पहले ही अपनी सेटिंग कर लेना चाहते हैं. क्योंकि यदि सरकार रिपीट करती है तो ज्यादातर पुराने अफसरों के साथ ही काम आगे बढ़ाया जाएगा.


मुख्य सचिव 31 दिसंबर को हो रहे हैं रिटायर

हिमाचल प्रदेश के मौजूदा मुख्य सचिव आरडी धीमान 31 दिसंबर को रिटायर होने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तीन बड़े अधिकारियों को एडवाइजर बनाकर आरडी धीमान को मुख्य सचिव बनाया है. नए साल में प्रदेश को नया मुख्य सचिव मिलना है. ऐसे में बड़े अधिकारी भी अपना काम बनाने की कोशिश में जुटे नजर आ रहे हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सितंबर महीने में केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए अप्लाई किया है. संजय कुंडू को अगर केंद्र से प्रतिनियुक्ति की अनुमति मिलती है, तो वह भी डीजीपी का पद छोड़कर केंद्र में नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

Source : “ABP न्यूज़”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Shimla: एचपीयू में एसएफआई-एबीवीपी कार्यकर्ता भिड़े, तीन घायल, विवि परिसर पुलिस छावनी में तब्दील
Next post UPI Transactions: देश में डिजिटल भुगतान हुआ तेज; अर्ध-शहरी, ग्रामीण स्टोरों पर UPI लेनदेन में 650 फीसदी की बढ़ोत्तरी
error: Content is protected !!