MAR Vs ESP: स्पेन का सपना तोड़ मोरक्को ने रचा इतिहास, पहली बार अंतिम-8 में पहुंचा।अपने गोलकीपर के दमदार खेल के दम पर मोरक्को फुटबॉल टीम ने मंगलवार को रोमांचक मुकाबले में स्पेन को मात दे राउंड-16 के मैच में हरा दिया और फीफा विश्व कप-2022 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
तय समय में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं मार पाईं. इंजुरी टाइम में भी दोनों टीमें खाली हाथ रहीं जिसके बाद मैच अतिरिक्त समय में गया. गोल नहीं हो सका और फिर मैच पेनल्टी शूट आउट में गया और मोरक्को के गोलकीपर यासिने बोनो ने यहं दमदार खेल दिखाते हुए स्पेन की लगातार तीन पेनल्टी रोक टीम को जीत दिलाई. मोरक्को ने ये मैच 3-0 से जीता.
मोरक्को ने पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. मोरक्को ने पहली पेनल्टी ली और अब्लेहामिद साबिरी ने गोल कर दिया. इसके बाद स्पेन के कार्लोस सोलेर पेनल्टी मिस कर गए. फिर हाकिम जिएक ने गोल कर मोरक्को को 2-0 से आगे कर दिया. इसके बाद फिर स्पेन ने पेनल्टी मिस कर दी. फिर मोरक्को ने भी पेनल्टी मिस कर दी. अगले पेनल्टी भी स्पेन ने मिस कर दी. मोरक्को ने अगली पेनल्टी को गोल में बदल जीत हासिल की.
.
ऐसा रहा पहला हाफ
स्पेन ने पहले हाफ में धैर्य के साथ फुटबॉल खेली. वहीं मोरक्को की टीम के पास बॉल पजेशन ज्यादा रहा लेकिन फिर भी वह इसका फायदा नहीं उठा पाई. मोरक्को ने आक्रामक खेल से स्पेन को बैकफुट पर ही रखा. उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए. पूरे हाफ में मोरक्को के डिफेंस ने भी बेहतरीन खेल दिखाया. मोरक्को इस हाफ में काउंटर की रणनीति अपनाती दिख रही थी लेकिन सफलता उसे फिर भी नहीं मिली. दोनों ही टीमों ने मौके बनाने की कोशिश की जिन्हें अंजाम तक नहीं पहुंचा सकीं.
स्पेन के लिए इस हाफ में सबसे बड़ा और इकलौता मौका 27वें मिनट में आया जब अल्बा ने असेंसियो को गेंद दी. उन्होंने गोलकीपर को वन टू वन छका किक मारी लेकिन उनका शॉट साइड नेट में चला गया. वहीं 33वें मिनट में मोरक्को ने इस हाफ का अपना सबसे अच्छा मौका बनाया लेकिन स्पेन के गोलकीपर सिमोन ने टोरेस के झन्नाटेदार शॉट को रोक लिया.
मोरक्को के डिफेंस ने दिखाया कमाल
दूसरे हाफ में दोनों ही टीमें गोल के लिए उतावली थीं. यहां स्पेन ज्यादा आक्रामक दिखी. उसने लगातार मौके बनाए और मोरक्को के घेरे में प्रवेश किया. मोरक्को का मुस्तैद डिफेंस स्पेन के लिए लगातार रोड़ा बनता रहा. 63वें मिनट में स्पेन ने एक बदलाव किया और असेंसियो को बाहर कर अल्वारो मोराटा को उतारा. इसके अलावा गावी को बाहर कर कार्सोल सोलेर को मैदान पर भेजा. स्पेन लगातार मोरक्को के घेरे के पास जा रही थी लेकिन इसके डिफेंस को भेद नहीं पा रही थी.
इस बीच 73वें मिनट में आयमेरिक लापोर्टे को येलो कार्ड मिला जो इस मैच का पहला था. 86वें मिनट में मोरक्को के पास गोल करने का मौका आया. हकिमी ने क्रॉस शॉट ले गेंद चेडिरा को दी जिन्होंने स्पेन के डिफेंडर के सामने से गेंद को निकालना चाहा जिसमें वह असफल रह गए. 89वें मिनट में मोराटा ने स्पेन के लिए एक और प्रयास किया जिसे मोरक्को के डिफेंस ने जाया कर दिया.इंजुरी टाइम के आखिरी मिनट में स्पेन के पास लगातार दो मौके आए लेकिन दोनों ही मौकों पर ये टीम फेल हो गई.
Source : “TV9 Bharatvarsh”
Average Rating